– सैलाना में जमकर प्रदर्शन, जल्द नहीं मिली राहत तो उग्र होगा आंदोलन
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के आदिवासी क्षेत्रों में बेहताशा बिजली कटौती से ग्रामीणों में रोष पनपता जा रहा है। इसी के विरोध में सोमवार को ब्लॉक और युवक कांग्रेस ने सैलाना-सरवन के सैकड़ो किसानों के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान चेतावनी दी की क्यावस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में अनिश्चित कालीन प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की रहेगी।
![](https://www.vandematramnews.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240918-WA0017.jpg)
ज्ञापन में बताया की पहले से प्रकृति की मार झेल रहे क्षेत्र के किसानों के खेतों में खड़ी सोयाबीन, कपास, मक्का एवं अन्य खरीब की फसलें सूख रही हैं। किसानों को फसल बचाने के लिए पानी की सख्त आवश्यकता हो रही है परन्तु विद्युत मंडल की बिजली कटौती से सिंचाई नहीं कर पा रहे।पानी की मोटरें जल रही है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। एक तरफ सरकार उद्योगों को पर्याप्त बिजली दे रहा है और धरती पुत्र किसानों को दो से चार घंटे बिजली भी उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। नेताओ ने चेतावनी देते हुए बताया कि किसानों को सात दिवस के भीतर पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध नही की गई तो सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
![धरती पुत्र नाराज : आदिवासी अंचल में बेतहाशा विद्युत कटौती, कांग्रेस ने सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन 1 IMG 20230904 160219](https://www.vandematramnews.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230904_160219.png.webp)
इस दौरान यह थे प्रमुख रूप से मौजूद
प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश पाटीदार, जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष हनी गेहलोत, सरवन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छगन भगोरा, नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला, पूर्व मंडी अध्यक्ष श्रीराम चौधरी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह राठौर, पूर्व पार्षद राम प्रसाद चंदेल, किशोर पाटीदार, बद्रीलाल काग सहित क्षेत्र के सैकड़ों आदिवासी किसान मौजूद थे।