रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
ओनली फॉर पंजाब सेल की 75 लाख रुपये की 830 पेटी अंग्रेजी शराब ड्राय स्टैट गुजरात के करीब रतलाम जिले में पकड़ने के बाद पुलिस कंटेनर मालिक को तलाश चुकी है। हालांकि जिस कंटेनर में बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई थी उसका मालिक 4 जनवरी तक मंदसौर पुलिस के रिमांड पर है। मंदसौर पुलिस का रिमांड ख़त्म होने के बाद आरोपी कंटेनर मालिक को पूछताछ के लिए रतलाम लाएगी। पूर्व में गिरफ्तार दोनों आरोपियों का सोमवार को रिमांड ख़त्म हो गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय ने 16 जनवरी तक के लिए जेल भेज दिया है।

बता दें कि दोनों आरोपियों का 7 दिन का रिमांड लेकर पुलिस शराब तस्करों की तलाश में जुटी थी। पंजाब के लुधियाना से गुजरात के वड़ोदरा तक स्पेयर पाट्र्स की बिल्टी के नाम पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ने के दौरान पुलिस को सूचना मिली की जिस कंटेनर से रतलाम पुलिस ने शराब पकड़ी है, उसका मालिक मंदसौर पुलिस के रिमांड पर है। इधर पुलिस को अभी तक तस्करों का सुराग नहीं मिला है। जानकारों के मुताबिक बड़े पैमाने पर होने वाली अवैध शराब की तस्करी के पीछे बड़े-बड़े शराब माफियाओं का हाथ है। पर्दे के पीछे रहकर शराब तस्कर सिर्फ वाहन मालिक को मोटी राशि देकर यह खेल खेलते हैं। वाहन में शराब लोड भी तस्कर के आदमी करते हैं और 100 किलोमीटर दूर वह कंटेनर मालिक के ड्राइवर को किसी दूसरी बिल्टी के साथ सौंप देते हैं। इसके बाद ड्राइवर को सिर्फ स्टैट (राज्य) बताया जाता है। संबंधित राज्य के बॉर्डर पर पहुंचने के बाद जहां डिलेवरी होना है उसका आदमी ड्राइवर से संपर्क करता है। कंटेनर से जहां शराब खाली होती है उसके पहले ही डिलेवरी प्राप्त करने वाले तस्कर के आदमी किसी ढाबे पर वाहन खड़ा करवाकर चाबी ले लेते हैं। यहां से डिलेवरी प्राप्त करने वाले तस्कर का ड्राइवर कंटेनर ले जाता है और शराब ठिकाने लगाकर खाली वाहन वापस उक्त ढाबे पर संबंधित ड्राइवर को सौंप देता है। ऐसे में रतलाम पुलिस के सामने बड़ी चुनौती अब यह है कि वह कंटेनर मालिक से रिमांड के दौरान तस्करों की कोई जानकारी निकाल सकते हैं या नहीं।
क्या था पूरा मामला
स्टेशन रोड थाना अंतर्गत सालाखेड़ी पुलिस चौकी द्वारा 25 दिसंबर की रात करीब 11.45 पर जावरा की ओर से आ रहे कंटेनर आरजे-31 जीए-6075 को रूकवाकर तलाशी ली थी। स्पेयर पाट्र्स की बिल्टी पर ओनली फॉर पंजाब सेल की अवैध शराब गुजरात में नए वर्ष के जश्न में पहुंचाने का मामला सामने आया। पुलिस ने ड्राइवर परमान राम पिता गुमनाराम जाट (39) निवासी ग्राम तलिया दीनगढ़ आलमसर, चोहटन जिला बाडमेर (राजस्थान) और उमाराम पिता अमराराम मेघवाल (27) निवासी कंकराला मुलानी जिला बाड़मेर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया था।