रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में शराब ठेकेदार की हत्या के बाद सैलाना में बीती रात शराब ठेकेदार के गश्तीदल पर हमला का मामला प्रकाश में आया है। हमले में एक कर्मचारी की हालत नाजुक है। सैलाना पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामले में प्रकरण दर्ज किया।
सैलाना शराब ठेकेदार के कर्मचारियों को रविवार रात 8 बजे सूचना मिली की क्षेत्र में दो युवक बड़ी मात्रा में शराब
अवैध परिवहन कर बेचने के लिए ला रहे हैं। गश्तीदल में शामिल कर्मचारी राहुल, लवकुश, रामा पिता सुभाष गुर्जर सभी निवासी भिंड (मध्यप्रदेश) और कैलाश पिता जालूसिंह डामर निवासी कुंदन (बाजना) ने जीप से अवैध शराब परिवहन कर ला रहे युवकों का पीछा किया। सैलाना थानांतर्गत ग्राम मन्यावारी-बागड़िया मऊडी मार्ग पर जीप के पीछा करने पर अवैध परिवहन कर ला रहे शराब के साथ युवकों का दोपहिया वाहन जीप से टकरा गई। इस दौरान बाइक सवार युवकों के क्षेत्र में उनके समर्थन में बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई और शराब ठेकेदार के गश्तीदल कर्मचारियों पर हमला कर दिया। हमले में गश्तीदल कर्मचारी राहुल की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया है। सैलाना पुलिस ने हमले के मामले में आरोपी प्रेम, कचरू, सुरेश निवासी बोरखेड़ा सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इधर ग्रामीण की शिकायत पर भी पुलिस ने शराब ठेकेदार के कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।