एमआर यूनियन के द्विवार्षिक सम्मेलन में हड़ताल पर बनी योजना, नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
एमआर यूनियन का द्विवार्षिक सम्मेलन दो बत्ती स्थित एक निजी होटल में आयोजित हुआ। सम्मेलन में आगामी दो वर्षों के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। सम्मेलन की शुरुआत में शाखा अध्यक्ष कामरेड अश्विनी शर्मा ने अपना उदबोधन दिया। शाखा सचिव हरीश सोनी ने अपने पिछले दो वर्षों का सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा शाखा कोषाध्यक्ष कमलेश देशमुख ने दो वर्षों का वित्तीय हिसाब किताब सबके सामने प्रस्तुत किया। जिसके बाद सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से सचिव एवं कोषाध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट को पास किया। सम्मेलन में प्रमुख रूप से दवाओ पर शून्य जीएसटी तथा आगामी 28 व 29 मार्च की अखिल भारतीय हड़ताल को सफल बनाने पर चर्चा की।

नवीन कार्यकारिणी घोषित
सम्मेलन में पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी को एक मत से आगामी दो वर्ष के लिए चुना गया। जिसमे अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, सचिव हरीश सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश देशमुख को चुना गया। उपाध्यक्ष अभिषेक जैन तथा दो सह सचिव स्नेहिल मोघे और राशिद खान तथा यूनिट रिपोर्टर पुलकित जोशी को निर्वाचित किया गया। इसी के साथ 10 सदस्यो की नवीन कार्यकारिणी भी चुनी गई। चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी वरिष्ठ कामरेड विनय दुबे एवं सुंदर केवलरामनी ने निभाई। सभा का संचालन अविनाश पोरवाल ने किया एवं आभार निखिल मिश्रा ने व्यक्त किया। चुनाव के बाद संस्था के परिचय पत्र भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर बड़ी संख्या यूनियन के साथी उपस्थित हुए। जिसमें प्रमुख रूप से मनोज असाटी, जीतू सिंह राठौर,किशोर चौहान, सचिन तिवारी, प्रशांत पाठक, आनंद गढ़वाल, संजय व्यास, वरुण सोलंकी, गोपाल चौहान आदि उपस्थित थे।

Related articles

जन्म जयंती के एक दिन पहले तोहफा : रतलाम का मेडिकल कॉलेज जाना जाएगा मालवा के गांधी के रूप में ख्यात डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जावरा - मंदसौर - नीमच संसदीय क्षेत्र के आठ बार सांसद रहे पूर्व भाजपा अध्यक्ष स्व.डॉ....

मशाल यात्रा : शहीद दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने किया शहीदों को याद, युवाओं ने लिया हिस्सा

वंदेमातरम् न्यूज, रतलाम।देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। इनमे...

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...
error: Content is protected by VandeMatram News