शासकीय विभागों में कोई भी काम बिना लिए दिए नहीं होता है। ऐसा ही एक बड़ा विभाग इन दिनों काफी चर्चा में है।
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शासकीय विभागों में कोई भी काम बिना लिए दिए नहीं होता है। ऐसा ही एक बड़ा विभाग इन दिनों काफी चर्चा में है। जहां लोकायुक्त उज्जैन ने किसी भी काम के बदले रिश्वत व अन्य उपहार की मांग कर भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ शिकायत करने के पर्चे चिपकाएं है।
हम बात कर रहे है रतलाम जिला पंचायत कार्यालय की है। यहां पर लोकायुक्त द्वारा कार्यालय के मुख्य द्वार सहित जिला पंचायत अध्यक्ष के कक्ष की मंजिल के मुख्य द्वार पर पर्चे चिपकाएं गए है। जिन पर साफ लिखा है यदि किसी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी द्वारा वैध शासकीय कार्य करने हेतु रिश्वत (रुपए, पैसे, उपहार) की मांग कि जा रही है तो रिश्वत लेते पकड़ाने हेतु इन नम्बरों पर संपर्क किया जाए। बताया जाता है इस तरह के पर्चे कुछ समय पहले कलेक्टोरेट से लेकर अन्य शासकीय कार्यालयों में लगाएं गए है। कलेक्टोरेट में तो कलेक्टर कक्ष के सामने ही एक खम्बे पर यह पर्चे लगाएं गए थे। ताकि आने जाने वालों को दिख सके। हालांकि वहां के अधिकारियों ने वह पर्चे हटा दिए। लेकिन जिला पंचायत कार्यालय में आज भी यह पर्चे लगे है। दो मुख्यद्वारों के पास लगे होने से हर किसी की नजर इन पर्चो पर पड़ रही है। हर एक के मन में सवाल है कि कार्यालय में आखिर कौन रिश्वत लेता है ? कई ग्राम पंचायत सचिव भी यहां पर अपने तरीके से काम करवाने के लिए अधिकारियों के आसपास घूमते रहते है। बता दें कि जिले में पूर्व में पटवारी, सचिव सहित अन्य शासकीय कर्मियों के खुले आम रिश्वत लेते पकड़वाने के मामले सामने आ चुके है। जो पर्चे चिपकाएं गए है उन पर पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन संभाग उज्जैन के मोबाइल नंबर सहित टेलीफोन नम्बर अंकित है। अधिकारियों की माने तो जनजागरूकता के लिए लोकायुक्त द्वारा इस तरह के पर्चे लगाए जाते है।