– भाजपा पार्षद दल सचेतक कामरेड की कार्यप्रणाली से रहवासी फिर हुए नाराज
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के चलते एक बार फिर मंगलवार को आमजन को आक्रोशित होने पर मजबूर कर दिया। दरअसल सायर चबूतरा क्षेत्र के खुले नाले में गाय गिर गई, इस दौरान स्थानीय रहवासियों ने जिम्मेदारों को सूचना भी दी। अमला तो दूर जेसीबी भी सूचना से करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जलज सांकला गड्ढे में उतरे और साथियों की मदद से गाय को बाहर निकाला। रहवासियों में नगर निगम प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली के साथ वार्ड पार्षद और भाजपा पार्षद दल सचेतक हितेष कामरेड के खिलाफ खासी नारजगी भी देखने को मिली।
सायर चबूतरा क्षेत्र नाले में मंगलवार शाम को गाय गिरने से हड़कंप मच गया। नगर निगम के जिम्मेदारों की लापरवाही से नाला लंबे समय से खुला हुआ है। इसके पूर्व इसी क्षेत्र के सीवरेज के खुले गड्ढे में एक महिला गिर गई थी। महापौर प्रहलाद पटेल ने घटना के दूसरे दिन मौके पर निरीक्षण कर प्रभारी सिटी इंजीनियर जीके जायसवाल को शहर के सभी नालों और गड्डों और चेंबर को तत्काल ढकवाने के निर्देश दिए थे। महापौर के निर्देश को गंभीरता से नहीं लेने पर मंगलवार को दोबारा हादसा देखने को मिला। इसके अलावा रहवासियों को भी निगम के लापरवाह अधिकारियों को लेकर आक्रोशित होने के लिए मजबूर होना पड़ा। स्थानीय रहवासी संजय कुमार ने बताया कि नाले में गाय गिरने पर बचाव दल को बुलाने के लिए तत्काल वार्ड पार्षद और भाजपा दल सचेतक कामरेड को सूचना दी तो पहले उन्होंने मौके पर पहुंचने की बात की इसके बाद मोबाइल ही अटैंड नहीं किया। समीपस्थ वार्ड के पार्षद पति और युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सांकला ने साथियों की मदद से गाय को बाहर निकाला।
