सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राजस्थान सीमा पर विशेष चौकसी रखी जा रही है। रतलाम जिले की सरवन पुलिस थाने की पुलिस के साथ चुनाव के मद्देनजर गुजरात पुलिस कंपनी ने सरवन कस्बा सहित थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में फ्लैग मार्च निकाला।
राजस्थान बॉर्डर से सटे गांवों में लगी चौकियों का निरीक्षण भी किया। क्षेत्र में चुनाव शांति से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त बल के रूप में गुजरात पुलिस की मदद ली है।शुक्रवार को सैलाना एसडीओपी इडला मोर्य, सरवन थाना प्रभारी नीलम सिंह चोंगण के मार्ग दर्शन में सरवन थाने के बल के साथ गुजरात पुलिस कंपनी के 150 जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। सरवन कस्बे के साथ ही बॉर्डर से सटे ग्राम कुंडा, बोरदा, बेड़दा, शेरा सहित आधे दर्जन से अधिक गावों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
एसडीओपी मोर्य ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि विधानसभा चुनाव शांति से निपटने के लिए गुजरात पुलिस का यह दल पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दिन सतत भ्रमण करते हुए सुरक्षा के मुस्तैद रहेगा।