रविवार रात दिया था वारदात को अंजाम, उसके बाद रच रहे थे डकैती का षड्यंत्र
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रविवार रात फास्ट फूड की दुकान पर गुंडो ने पहुंच हमले के बाद शातिर बदमाश डकैती का षड्यंत्र रचने बैठ गए। पुलिस के मुखबीर तंत्र से सूचना मिलने पर सभी की धड़पकड़ हुई। मंगलवार को सभी शातिर गुंडों को स्टेशन रोड पुलिस न्यायालय पेशी के दौरान पैदल जुलूस के रूप में लेकर गई। इस दौरान सभी आरोपी कान पकड़ कर रास्ते पर अपराध करना पाप है, बोलते हुए जा रहे थे और राहगीर गुंडों को निकली हेकड़ी पर मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे।


स्टेशन रोड थाना टीआई किशोर पाटनवाला ने बताया की गायत्री टाकीज रोड पर पावभाजी की दुकान पर हमला करने वाले आरोपी भोला पाटीदार व अन्य साथियों को डकैती की साजिश रचते पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सर्चिंग के दौरान पुलिस को खुफिया तंत्र से सालाखेड़ी क्षेत्र में डकैती साजिश रचने की सूचना मिली थी। सूचना पर दबिश के दौरान रविवार रात तोड़फोड़ व चाकूबाजी करने वाले चार व दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से शातिर बदमाश भोला पिता रामेश्वर पाटीदार निवासी पैलेस रोड, हितेश पिता सीताराम साहू उर्फ भय्यू कालिया निवासी राजीव नगर, राहुल उर्फ काटा पिता धन्नालाल राठौड़ निवासी नयागांव (राजगढ़), चित्रांश पिता महेशकुमार देसाई निवासी गंगासागर , मनोज पिता गिरधारीलाल पाटीदार निवासी कनेरी व अजय उर्फ अज्जू पिता जगदीश बरगुंडा निवासी बरगुंडो का वास को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने वाहनों के महिंद्रा शोरूम पर गार्ड को बंधक बनाकर डकैती की साजिश रचने का खुलासा किया। पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्टल, तलवार, चाकू व अन्य हथियार भी बरामद किए। पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों के पूर्व में भी कई आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।
दिखाई थी सरेराह रंगदारी
फरियादी पप्पू (30) पिता देवीलाल डांगी निवासी बोधिया (चित्तौड़गढ़) हालमुकाम ईदगाह रोड गायत्री टॉकीज रोड पर भाई दीपक डांगी के साथ ठेला लगाता है। रविवार रात 8 बजे आरोपी भोला पाटीदार व उसके साथ आए बदमाशों ने दुकान में घुसकर गाली गलौच शुरू कर दी थी। उनके पास चाकू व डंडे थे। बदमाशों ने दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और पप्पू के बाएं कूल्हे पर चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद घायल पप्पू को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 307,323, 324, 295, 504, 427 व 34 में मामला दर्ज किया था। बता दें कि दुकानदार दीपक डांगी ने 13 जुलाई को आरोपी गुंडे भोला पाटीदार के खिलाफ थाना स्टेशन रोड पर हफ्ता मांगने, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी की एफआईआर करवाई थी।