रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
हिंदू नववर्ष के साथ चैत्र नवरात्र (बड़ी नवरात्री) की धूमधाम प्रारंभ हो गई है। शनिवार को लोगों ने जगह-जगह मां जगदंबे की घट स्थापना की। नवरात्र के पहले दिन गुड़ी पड़वा पर शहर के मध्य स्थित प्राचीन श्री कालिका माता मंदिर पर दर्शन के लिए सुबह 3 बजे से भक्तों का तांता लगा रहा, जो कि देर रात तक जारी रहा। हालही में हुए अप्रिय घटनाक्रमों को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर भारी सुरक्षा बल के अलावा पहली बार बम निरोधक दस्ता भी कालिका माता मंदिर सहित अन्य प्रसिद्ध स्थानों पर तैनात किया गया।

शहर सहित अंचल में साल की प्रमुख माने जाने वाली चैत्र नवरात्र धार्मिक उल्लास से मनाई जा रही है। प्राचीन और चमत्कारिक मातारानी के दरबार में सुबह से रात तक भक्तों का तांता लग रहा है। बड़ी संख्या में जिले सहित अन्य स्थानों के श्रद्धालु मां के दरबार में शीश झुकाने पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन मातारानी का श्रृंगार कर विभिन्ना धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। श्रद्धालु शक्ति की भक्ति में रम गए हैं।