जिला अभिभाषक संघ चुनाव : अभय शर्मा अध्यक्ष बने

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिला अभिभाषक संघ के चुनाव के बाद रविवार को मतगणना का कार्य हुआ। जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष पद पर 291 मतों से अभय शर्मा ने कुर्सी पर कब्जा जमाया। अध्यक्ष पद की दावेदारी में शामिल अभिभाषक दीपक जोशी को 89 मत मिले। विमल छिपानी को 82 मत एवं शांतिलाल चौधरी को 26 मत प्राप्त किए। 2 मत निरस्त हुए।
इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर नीरज सक्सेना को 243, कल्पना काले 185 एवं प्रदीप भट्ट ने 58 मत प्राप्त किए। सचिव पद पर विकास पुरोहित को 328 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी चेतन केलवा को 158 मत की प्राप्ति हुई। सहसचिव पद पर योगेश शर्मा को सर्वाधिक 280 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए अनुभव उपाध्याय को 284 मत मिलने पर विजय हासिल की। कार्यकारिणी में
जितेंद्र कुमार बौरासी, मदनलाल सोलंकी, प्रखर माहेश्वरी, रोहित रायकवार, राजेन्द्रसिह, राकेश शर्मा , तेजकुमार चौधरी, शैलेन्द्र केथवास एवं सर्वेश बड़गुर्जर मनोनित किए गए।

Related articles

हादसे में फिर गई जान : विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, जयस और परिजन ने किया थाने का घेराव

पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटनाचेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट...

धोखाधड़ी : गुरुभाई बन ऐंठ ली दस लाख से अधिक राशि, सीएम हेल्पलाइन और कलेक्टर को शिकायत के बाद पुलिस ने की FIR

- ठगी के शिकार पिछले एक वर्ष से काट रहे थे पुलिस के चक्कर रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश के रतलाम...

मामला रतलाम के बार में चाकूबाजी का : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, 2 दिन का पुलिस रिमांड

- गाने की फरमाइश पूरी नहीं करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को चाकू मार दिखाई थी रंगदारीरतलाम, वंदेमातरम्...

सुख, समृद्ध की कामना के साथ ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति : धर्म जागरण की दिशा में यह ज्ञानयज्ञ शहर को चेतन्य करेगा – स्वामी श्री...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह श्रवण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब आपने सात दिवस तक कथा...
error: Content is protected by VandeMatram News