20.2 C
Ratlām
Wednesday, December 4, 2024

जिला अभिभाषक संघ चुनाव : अभय शर्मा अध्यक्ष बने

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिला अभिभाषक संघ के चुनाव के बाद रविवार को मतगणना का कार्य हुआ। जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष पद पर 291 मतों से अभय शर्मा ने कुर्सी पर कब्जा जमाया। अध्यक्ष पद की दावेदारी में शामिल अभिभाषक दीपक जोशी को 89 मत मिले। विमल छिपानी को 82 मत एवं शांतिलाल चौधरी को 26 मत प्राप्त किए। 2 मत निरस्त हुए।
इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर नीरज सक्सेना को 243, कल्पना काले 185 एवं प्रदीप भट्ट ने 58 मत प्राप्त किए। सचिव पद पर विकास पुरोहित को 328 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी चेतन केलवा को 158 मत की प्राप्ति हुई। सहसचिव पद पर योगेश शर्मा को सर्वाधिक 280 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए अनुभव उपाध्याय को 284 मत मिलने पर विजय हासिल की। कार्यकारिणी में
जितेंद्र कुमार बौरासी, मदनलाल सोलंकी, प्रखर माहेश्वरी, रोहित रायकवार, राजेन्द्रसिह, राकेश शर्मा , तेजकुमार चौधरी, शैलेन्द्र केथवास एवं सर्वेश बड़गुर्जर मनोनित किए गए।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network