– फोरेंसिक अधिकारी ने पहुंच शुरू की जांच, पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा
चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना में मंगलवार सुबह ढाबे के पीछे 27 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त राजस्थान के बड़ी साखथली निवासी के रूप में हुई है। प्रारम्भिक जांच में मौत का कारण जहर खाना बताया जा रहा है। परिजनों का घटनास्थल पर गंभीर आरोप है कि युवक से ससुराल वालों ने मारपीट की थी, जिससे आहत होकर युवक ने आत्महत्या के लिए कदम उठाया। मौके पर फोरेंसिक अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल ने भी पहुंच जांच शुरू कर दी है।

मृतक के पिता भरतलाल और भाई सुभाष सोनावा ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि मृतक चेतन सोनावा ( 27 ) का विवाह 6 माह पूर्व नामली निवासी ओमप्रकाश बलसोरा की बेटी आंचल से हुआ था। शादी के बाद से ही चेतन के ससुराल वाले बेटी को ससुराल नहीं भेजते हुए रकम एवं नगदी वापसी के लिए लगातार परेशान कर रहे थे।
सोमवार को चेतन के ससुराल वालों का फोन आया। बातचीत के बहाने हमें नामली बुलाया और उन्होंने हम तीनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने चेतन की बाइक भी छीन ली। हम मौके से जैसे-तैसे भागे और पंचेड़ में अपने रिश्तेदार के यहा रुक गए। इधर मारपीट के बाद चेतन लगातार लापता बना रहा। सोमवार शाम 7 बजे चेतन ने अपने भाई को मोबाइल से लोकेशन सावन ढाबा बताते हुए जहर खाने की बात कही। परिजनों ने उसे रात भर ढूंढा मगर अंधेरा होने के कारण वह दिखाई नहीं दिया। सुबह पुनः उसी क्षेत्र में उसे ढूंढा तब गोधूलिया तालाब किनारे खाई में उसकी लाश मिली। सूचना पर एसआई आरपी सारस्वत, एएसआई हितेंद्र सिंह परिहार, आरक्षक मुकेश मेघवाल ने पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया।