विज्ञान में शोध व अनुसंधान की महत्ता पर दिया जोर, देश के 250 प्रतिभागी एक साथ हुए शामिल

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का शीर्षक A Two days National Virtual Workshop on Research Methodology था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. संजय वाते, कार्यक्रम प्रभारी विभाग प्रमुख डॉ. वायके मिश्र व संयोजक डॉ. मीनल गुप्ता, मुख्य अतिथि डॉ. उमेश नाथ त्रिपाठी, गोरखपुर युनिवर्सिटी उत्तरप्रदेश, मुख्य वक्ता डॉ. संगीता शर्मा, रसायन शास्त्र विभाग अध्यक्ष गुजरात नार्थ युनिवर्सिटी पाटन रहे। कार्यशाला में विज्ञान में शोध व अनुसंधान की महत्ता पर जोर दिया जिसमें डाटा अंकन, संग्रहण उसके प्रकार, साक्षात्कार के प्रकार बताया। इस कार्यशाला में देश के विभिन्न क्षेत्रों तेलंगाना, तमिलनाडू, महाराष्ट्र, उत्तराखंड व मप्र. से 250 से अधिक प्रतिभागी यू-ट्यूब के माध्यम से जुडे। इस वर्कशाला में रसायन शास्त्र विभाग के समस्त प्राध्यापक डॉ. राजू हरोडे, डॉ. निशा जैन, डॉ. कविता ठाकुर, प्रो. दिनेश बौरासी, प्रो. मनोज दोहरे, प्रो. कुलदीन राठौर, प्रो. वंदना राजावत एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. मीनल गुप्ता व आभार डॉ. रियाज मंसूरी ने माना।

Related articles

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...

रॉयल कॉलेज का शैक्षणिक टूर : 100 विद्यार्थियों का दल गोवा भ्रमण के लिए रवाना हुआ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के महाविद्यालयों में अध्ययनरत् 100 छात्र-छात्राओं के दल गोवा भ्रमण के लिये...

बेख़ौफ स्कूल प्रबंधन : चेतावनी की धज्जियां उड़ाकर मनमानी जारी, एबीवीपी करेगी अब 28 को प्रदर्शन

प्रशासन की चेतावनी से स्कूल प्रबंधन बेअसररतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जिले के स्कूल प्रबंधन प्रशासन की चेतावनी के बाद भी...
error: Content is protected by VandeMatram News