– खोज में जुटी एसडीआरएफ को नहीं मिली थी सफलता, सिमलावदा खुर्द के ग्रामीणों ने खोजा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बड़ोदिया में पांच दिन पूर्व पुल पार करते समय कुरेल नदीं में बहे युवक का शव शुक्रवार को सिमलावदा खुर्द में मिला। उक्त शव की शिनाख्ती हादसे की रात बहे युवक शंकर मौरे निवासी गांधी नगर (रतलाम) के रूप में हुई है। घटना स्थल से 16 किमी दूर गांव सिमलावदा खुर्द के ग्रामीणों ने शव को खोजा है। ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार सुबह जब घास काटने गए, तब उन्हें शंकर मौरे का शव झाडिय़ों में क्षत-विक्षत हालात में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ ने पहुंच पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है।
बता दें कि रविवार रात करीब 10 बजे हरकिशन पंवार (67) निवासी रतलाम व शंकर मौरे (30) निवासी गांधी नगर अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ रतलाम से मोटरसाइकलों से ग्राम नायन में ढाबे पर गए थे। यहां से जन्मदिन की पार्टी मना कर लौट रहे थे। रात में बारिश तेज होने के कारण गांव बड़ोदिया में कुरेल नदी पुल पर पानी आ गया था। पुल पार करने के दौरान पानी में हरकिशन और शंकर मौरे मोटरसाइकिल सहित बह गए थे। हरकिशन पंवार का शव घटना के दूसरे दिन सोमवार दोपहर को झाडिय़ों में से मिला था। शंकर मौरे की तलाश में जुटी एसडीआरएफ को सफलता हाथ नहीं लगी थी। एसडीआरएफ रेस्क्यू गुरुवार को बंद कर दिया था। शव की तलाश के लिए ग्रामीणों को सूचित करने का काम शुरू किया गया था। इसी तारत्मय में गुरुवार को ग्रामीण एसडीएम विवेक सोनकर व तहसीलदार गांव में गए थे। जहां ग्रामीणों को खेतों में काम करने के दौरान लापता व्यक्ति के बारे में जानकारी दी थी। शुक्रवार सुबह जब गांव के लोगों खेतों में अपने-अपने काम पर निकले तो उन्हें शव मिला। जिस जगह शव मिला है वह कुरेल नदी व मलवासा गांव के नाले का संगम है। इस गांव के बाद अगले गांव से उज्जैन जिले की सीमा लग जाती है। परिवार वालों को भी सूचना देकर बुलाया। शव की शिनाख्त करवाई तो वह हादसे वाली रात बहे शंकर मौरे के रूप में की गई है। बांगरोद पुलिस चौकी प्रभारी आनंद बागवान ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया शव की शिनाख्त शंकर मौरे निवासी गांधी नगर के रूप में हुई है। पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा है।