रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों ने गति पकड़ ली है। विधायक दिलीप मकवाना द्वारा आमजन की मांग पर विकास के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरे करने में जुटे है। इसी कड़ी में विधायक द्वारा दो सीसी रोड और एक सांस्कृतिक भवन के आगे टीन शेड निर्माण के पूर्व मंगलवार को भूमिपूजन किया।
ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना द्वारा नई सड़क के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों के चेहरों पर अलग ही खुशी नजर आ रही थी। दरअसल ग्रामीणों द्वारा इसकी मांग की गई थी, जिस पर विधायक मकवाना ने इसे स्वीकृत कर निर्माण कार्य की शुरूआत करा दी।
इस दौरान पूजन पूर्व कृषक आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, जनपद पंचायत रतलाम अध्यक्ष साधना जयसवाल, मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य नाथूलाल गामड़, सरपंच संगीता गंगूसिंह सोनगरा, उप सरपंच, डॉ. बालकृष्ण जोशी, धराड़ सरपंच प्रतिनिधि विक्रमसिंह, ग्राम सचिव, पटवारी, रामचंद्र, प्रेमसिंह, प्रभुराम, बद्रीलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। वहीं ग्राम नलकुई में मुख्य मार्ग से नंदरामजी के घर की तरफ 6 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सीसी रोड के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।