रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
पर्यावरण नियोजन एवं संगठन (एप्को) द्वारा राज्य स्तरीय स्तरीय मोगली उत्सव व मिशन लाईफ का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन एप्को सभागार, भोपाल में किया गया। प्रशिक्षण में प्रदेश के समस्त जिलों से उपस्थित क्विज मास्टर एवं मास्टर ट्रेनर्स ने सहभागिता की। कार्यक्रम में रतलाम जिले के ईको क्लब नोडल अधिकारी कृष्ण लाल शर्मा को जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों के लिए शॉल व प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया।

प्रशिक्षण का उद्देश्य पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष भर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का उन्मुखीकरण तथा मोगली बाल उत्सव में जिले स्तर पर आयोजित होने वाली क्विज प्रतियोगिता को दृष्टिगत रखते हुए आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कार्यपालन संचालक, एप्को मुजीबुरहमान खान, (आईएएस), विशिष्ट अतिथि अनूप श्रीवास्तव मुख्य अभियंता थे। अन्य मंचासीन अतिथि में लोकेंद्र ठक्कर, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, आलोक नायक वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, राजेश मिश्रा कार्यपालन यंत्री एवं योजना प्रमुख मनोहर पाटिल कार्यपालन यंत्री एप्को थे।
मुख्य अतिथि कार्यपालन संचालक द्वारा सभी प्रतिभागियों को मिशन लाइफ के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों को धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए प्रेरित किया तथा विद्यार्थियों एवं युवाओं एवं जनमानस के बीच सहज, सरल एवं खेल-खेल के माध्यम से पहुंचने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के पहले तकनीकी सत्र में दिलीप चक्रवर्ती पर्यावरण शिक्षा अधिकारी एप्को ने जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया। समापन सत्र में वर्ष भर आयोजित की जाने वाली पर्यावरणीय गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को एप्को द्वारा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।