300 रुपए मांगने पर विवाद, चाकूबाजी में एक दुकानदार घायल, आरोपी गिरफ्तार

रतलाम, वंदेमातरम न्यूज।
चांदनी चौक क्षेत्र में गुरुवार को एक मामूली से विवाद में चाकूबाजी की घटना हुई। फल का ठेला लगाने वाले आरोपी दीपक पिता अर्जुन प्रजापत निवासी फूलमंडी ने क्षेत्र में सिलाई का काम करने वाले 48 वर्षीय कलीमुद्दीन पिता जाकिर हुसैन निवासी बद्री कॉलोनी (सिलावटो का वास) को चाकू मारकर घायल कर दिया ।
माणकचौक टीआई दिलीप राजोरिया ने बताया प्रारंभिक जांच अनुसार घायल कलीमुद्दीन चांदनी चौक क्षेत्र में कपड़े बेचने एवं सिलाई का काम करते हैं। उक्त क्षेत्र में ही आरोपी दीपक प्रजापत ठेला लगाकर फल बेचता है। दीपावली के पूर्व आरोपी ने कलीमुद्दीन से कपड़ा खरीद कर शर्ट सिलवाया था। गुरुवार को दुकानदार ने कपड़े एवं सिलाई के मिलाकर आरोपी से 500 रुपए की मांग की। आरोपी दीपक प्रजापत ने 200 रुपए देकर शेष 300 रुपए देने से इंकार कर दिया। इस पर दुकान संचालक और आरोपी के बीच विवाद हो गया।
आरोपी दीपक ने दुकान संचालक कलीमुद्दीन को चाकू मारकर घायल कर दिया। दुकान संचालक कलीमुद्दीन को जांग एवं कूल्हे पर चाकू के हमले से चोट पहुंची है।
माणकचौक पुलिस ने आरोपी दीपक प्रजापत को हिरासत में लेकर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। आरोपी से पुलिस ने चाकू भी बरामद कर लिया।

Related articles

गूंजी जन्मोत्सव की बधाइयां : गोकुल और वृंदावन जैसा दिखाई दिया नजारा

महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी ने विधायक काश्यप के लिए कही यह बड़ी बातरतलाम,वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री...

रॉयल कॉलेज की पहल : जॉब प्लेसमेंट पखवाड़ा के दूसरे चरण में 55 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल कॉलेज रतलाम कें अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बी.फार्मा, डी.फार्मा के स्टूडेंट्स...

बड़ी घटना : सैलाना में खदान धंसी, महिला की मौत, दबे हुए लोगों को बाहर निकाल पहुंचाया अस्पताल 

- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मददगारों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी चेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश...

स्थापना दिवस : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया, वरिष्ठ कामरेड शर्मा का सम्मान

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया...
error: Content is protected by VandeMatram News