डीआरएम अचानक पहुंचे स्टेशन, खुले वायर देख बोले क्या आग लगाएंगे

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रेलवे स्टेशन पर यात्री व्यवस्था का जायजा लेने डीआरएम विनित गुप्ता सोमवार शाम 5 बजे अचानक रेलवे स्टेशन जा पहुंचे। एसएंडटी विभाग के स्टोर रूम में पहुंचे डीआरएम ने वहां रखी केबल को लेकर अधिकारी से सवाल जवाब किए। खुले वायर देखने नाराजगी जताते कहा कि स्टेशन एरिया में खुले वायर कैसे दिखाई दे रहे हैं। क्या तुम यहां आग लगवाओंगे।


इस बीच अवध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर ठहरी तो डीआरएम जनरल कोच में पहुंचे व टॉयलेट एरिया की सफाई देखी। वहां वॉश बेसिन के नल भी चलाकर देखे। गाजीपुर एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में कर्मचारियों के दस्तावेज देखकर पूछा कि खाना अंदर ही बनाते हो। कर्मचारी बोला कि रेडी टू इट नीति के तहत तैयार खाना चढ़ाते है। केवल चाय अंदर बनाई जाती है।
खानपान वस्तुओं की जांच
डीआरएम गुप्ता ने प्लेटफॉर्म नंबर 4 स्थित गीता केटर्स की खानपान स्टॉल पर भी कड़ी जांच की। मौके पर आगरे के पेठे की कीमत व वजन तुलवाया। वही जनता खाना उपलब्ध न होने पर संचालक को चेतावनी दी। कहा कि ट्रेनों के समय अनिवार्य रूप से जनता खाना उपलब्ध कराया जाए। डीआरएम ने सीटीएस फर्म की सफाई का भी जायजा लिया। इसी तरह स्टेशन परिसर के अलग अलग एरिया की भी जांच की। सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीणा सहित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related articles

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...

रॉयल कॉलेज का शैक्षणिक टूर : 100 विद्यार्थियों का दल गोवा भ्रमण के लिए रवाना हुआ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के महाविद्यालयों में अध्ययनरत् 100 छात्र-छात्राओं के दल गोवा भ्रमण के लिये...

बेख़ौफ स्कूल प्रबंधन : चेतावनी की धज्जियां उड़ाकर मनमानी जारी, एबीवीपी करेगी अब 28 को प्रदर्शन

प्रशासन की चेतावनी से स्कूल प्रबंधन बेअसररतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जिले के स्कूल प्रबंधन प्रशासन की चेतावनी के बाद भी...
error: Content is protected by VandeMatram News