– लंबे समय से हो रही पत्थरबाजी की घटना को रोकने की कवायद, संदिग्धों को कैमरे में कैद कर होगी कार्रवाई
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर पत्थरबाजी की घटनाएं लगातार सामने आई है। घटनाओं की रोकथाम को लेकर रतलाम पुलिस ने नाइट विजन ड्रोन कैमरे से 8 लेन पर निगरानी शुरू कर दी है। ड्रोन कैमरे की कीमत 7 लाख 65 हजार रुपए है। कैमरे 15 किमी तक की रेंज को कैद करेगा। खास बात यह है कि अब संदिग्धों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रतलाम एसपी अमित कुमार गुरुवार देर रात पुलिस अधिकारियों के साथ 8 लेन पर पहुंचे। अलग-अलग हिस्सों में ड्रोन उड़ाकर देखा। एसपी पत्थरबाजी वाले प्वाइंट पर भी पहुंचे। वहां भी ड्रोन उड़ाया। बता दें कि दो दिन पहले ही रतलाम पुलिस को नाइट विजन ड्रोन कैमरे मिले है। शुरू दिन बिलपांक विरुपाक्ष मेले में ड्रोन की टेस्टिंग की गई। इसके बाद गुरुवार रात एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा व अन्य पुलिस अधिकारी 8 लेन पर पहुंचे। धामनोद से एंट्री प्वाइंट टोल प्लाजा पर पहले खुद एसपी ने ड्रोन उड़ाया। कैमरे के नाइट विजन को देखा। इसके बाद एसपी 8 लेन से ही पत्थरबाजी वाली मुख्य जगह पर पहुंचे। कुछ देर वहां रुके। ड्रोन को उड़ाया। फिर अधिकारियों को ड्रोन व सुरक्षा की दृष्टि से निर्देशित किया।
पेट्रोलिंग वाहन में रहेगा ड्रोन कैमरा
रतलाम एसपी अमित कुमार ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि ड्रोन कैमरा NHAI (National Highways Authority of India) के पेट्रोलिंग वाहन में रहेगा। इसमें ड्रोन चलाने के लिए एक ट्रेंड पुलिसकर्मी भी रहेगा। सुरक्षा की दृष्टि से अन्य पुलिसकर्मी भी साथ में रहेंगे। निगरानी के दौरान इन्हें कुछ संदिग्ध नजर आता है तो कैप्चर करेंगे। कंट्रोल रूम व संबंधित थाना क्षेत्र में तुरंत सूचना देंगे।