द्वारका रेजीडेंसी : कलेक्टर की समयावधी 25 अक्टूबर तक, टीएनसीपी अभी तक नहीं कर सका नक्शा निरस्त

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
अफसरों से सांठगांठ कर सैलाना ओवर ब्रिज के समीप तानी जा रही द्वारका रेजीडेंस का टीएनसीपी (टाउन एंड कंट्री प्लान) की ओर से अभी तक नक्शा निरस्त नहीं हो सका। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की ओर से 11 अक्टूबर को नगर निगम आयुक्त एवं टीएनसीपी के उपसंचालक को उक्त कार्रवाई के लिए 15 दिन की मियांद दी गई थी। नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने 22 अक्टूबर को द्वारका रेजीडेंसी की निर्माण अनुमति निरस्त कर दी। इसके बाद भी अभी तक टाउन एंड कंट्री प्लान की ओर से नक्शा निरस्त की कार्रवाई नहीं होना आमजन में कई सवाल खड़े करने लगा? टीएनसीपी के प्रभारी उपसंचालक गौरेलाल वर्मा अभी भी मामले में नरमी बरते हुए हैं।
बता दें कि न्यायालय कलेक्टर द्वारा 11 अक्टूबर को दिए आदेश में साफ लिखा है कि 15 हजार 276 वर्गफीट भूमि बिल्डर जितेंद्र नागल के स्वामित्व की नहीं है, न हीं सरकारी सडक़ के रुप में दर्ज है। कॉलोनी या बिल्डिंग निर्माण के लिए नगर निगम से जारी होने वाली अनुमति से पूर्व बिल्डर को टाउन एंड कंट्री प्लान विभाग से नक्शा स्वीकृत कराना होता है। टाउन एंड कंट्री प्लान विभाग की ओर से द्वारका रेजीडेंसी के लिए पूर्व में तैयार नक्शे में सरकारी जमीन को साधारण रास्ता दर्शाकर सांठगांठ को अंजाम दिया था। इसके बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने के अलावा नक्शा निरस्त नहीं करना जिम्मेदारों की मिलीभगत की तरफ इशारा कर रही है। इसके अलावा कब्जाई सरकारी जमीन को लेकर बिल्डर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होना भी कार्रवाई पर अंगुली उठा रही है। मुद्दे पर टीएनसीपी के प्रभारी उपसंचालक गौरेलाल वर्मा की वंदेमातरम न्यूज से चर्चा के दौरान बताया कि कलेक्टर द्वारा दी गई मियांद पूरी नहीं हुई है, उन्हें बताया गया कि 11 अक्टूबर से अभी तक 14 दिन पूरे हो गए हैं, कल आखरी दिन है? ऐसे में आप कल क्या करेंगे ? इस सवाल के जवाब पर उनके द्वारा बताया गया कि अभी तक द्वारका रेजीडेंसी की ओर से जवाब प्रस्तुत नहीं हुआ।

फाइल फोटो

Related articles

हादसे में फिर गई जान : विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, जयस और परिजन ने किया थाने का घेराव

पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटनाचेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट...

धोखाधड़ी : गुरुभाई बन ऐंठ ली दस लाख से अधिक राशि, सीएम हेल्पलाइन और कलेक्टर को शिकायत के बाद पुलिस ने की FIR

- ठगी के शिकार पिछले एक वर्ष से काट रहे थे पुलिस के चक्कर रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश के रतलाम...

मामला रतलाम के बार में चाकूबाजी का : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, 2 दिन का पुलिस रिमांड

- गाने की फरमाइश पूरी नहीं करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को चाकू मार दिखाई थी रंगदारीरतलाम, वंदेमातरम्...

सुख, समृद्ध की कामना के साथ ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति : धर्म जागरण की दिशा में यह ज्ञानयज्ञ शहर को चेतन्य करेगा – स्वामी श्री...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह श्रवण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब आपने सात दिवस तक कथा...
error: Content is protected by VandeMatram News