रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम में शनिवार को संदिग्ध के बैग की तलाशी के दौरान अवैध हवाला कारोबार का पर्दाफाश हो गया। आचार संहिता के बीच हवाला कारोबार की परत उजागर होने के बाद सभी अवैध कारोबारियों की नींद उड़ा दी। हालांकि हवाला कारोबारी मनीष पटवा शहर सराय स्थित मस्जिद के सामने सूखी चाय पत्ती के होलसेल विक्रेता की दुकान के आड़ में अरसे से अवैध कारोबार संचालित कर रहा था और उसका देश-विदेश में हवाला का एक बड़ा नेटवर्क है। आकस्मिक रूप से हुई जांच में पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया। हवाला कारोबारी मनीष पटवा सहित तीन अन्य कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। हवाला कारोबारी के विश्वसनीय कर्मचारी के थैले से पुलिस ने अभी 15 लाख 80 हजार 250 रुपए जब्त किए हैं।
शनिवार सुबह करीब 5 बजे के बाद स्टेशन रोड पुलिस शहर सराय क्षेत्र में चोर की तलाश में जुटी थी। सुबह करीब 8 बजे उसी क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति थैला लेकर पुलिस को नजर आया। बैग खंगालने के दौरान बड़ी मात्रा में नोटों के बंडल देख सभी पुलिसकर्मी सकते में आ गए। संदिग्ध कर्मचारी ने प्रारंभिक पूछताछ में अपना नाम संजय परिहार बताया। संजय परिहार से सख्ती से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह हवाला कारोबारी मनीष पटवा के यहां काम करता है। पुलिस ने हवाला कारोबारी मनीष पटवा के अलावा उसके अन्य दो कर्मचारी दिनेश और दीपक को भी हिरासत में लिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने हवाला कारोबारी को हिरासत में लेने की सूचना आयकर विभाग को करने के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित कर दिया। पुलिस अभी पूरे मामले की जांच में जुटी है।