28.2 C
Ratlām
Saturday, October 5, 2024

कलेक्टर की सख्ती का असर, आबकारी विभाग जांच के लिए पहुंचा पॉवर हाऊस रोड

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मंदसौर में जहरीली शराब से मौत और नामली में ढाबो पर अवैध शराब की बिक्री के बाद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के हुए तीखे तेवर का असर नजर आने लगा हैं।

IMG 20210727 WA0269

मंगलवार शाम को जिला आबकारी विभाग का एक दल जाँच के लिए पॉवर हाऊस रोड स्थित शराब की दुकान पर पहुंचा। हालाँकि प्रत्यक्षदृश्यों के अनुसार जाँच में आए अधिकारी और कर्मचारींयों ने जाँच के नाम पर औपचरिकता निभाई है। मौजूद मीडियाकर्मियों को मौके पर बयान दिए बिना दल वापस लौट गया।
मालूम हो की जिले में शराब को अवैध तरीके से बेचने पर कलेक्टर ने अभी तक सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरसी बारोड और नामली वृत के उपनिरीक्षक चेतन वैद को नोटिस जारी कर चुके हैं। सूत्रों के अनुसार टाइम लिमिट की बैठक में कलेक्टर जिला आबकारी अधिकारी निर्जला श्रीवास्तव की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताकर यहाँ तक कह चुके है कि जिला बंद ऑफिस में बैठकर नहीं चलता है, कार्रवाई के लिए सड़क पर उतरना पड़ता है। समाचार लिखेे जाने तक आबकारी विभाग का अमला शहर की अन्य शराब दुकानों पर भी पहुंचा है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network