रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
स्वराज अमृत महोत्सव अंतर्गत बुधवार सुबह अनूठे आयोजन ने सभी को राष्ट्रीय भक्ति में डूबो दिया। मूसलाधार बारिश के बीच बच्चों से लेकर बड़ों ने राष्ट्रप्रेम के जज्बे के साथ हाथों में तिरंगा थाम मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया। आगे-आगे डीजे पर राष्ट्रीय भक्ति के गीत चल रहे थे तो पीछे-पीछे खिलाड़ियों सहित स्कूली बच्चे वंदेमातरम् के नारे लगाकर सड़को को गूंजा रहे थे।
तिरंगा मैराथन का आयोजन सुबह 8 बजे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से शुरू हुआ। आयोजन संयोजक एवं क्रीड़ा भारती सचिव अनुज शर्मा ने बताया कि मैराथन दौड़ को स्वराज अमृत महोत्सव समिति के जिला संयोजक महेंद्र गादिया एवं सहसंयोजक विम्पी छाबड़ा के आतिथ्य में शुरू हुआ। मैराथन दौड़ में सैकड़ों छात्रों के अलावा खिलाड़ियों सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और सदस्यों ने हिस्सा लिया। विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: मैराथन दौड़ शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पर समापन हुआ। इसके बाद कार्यक्रम को विनय मोघे और महेंद्र गादिया ने संबोधित किया। संचालन रोटरी क्लब सेंट्रल सचिव अश्विनी शर्मा ने माना। उक्त आयोजन में विशेष खिलाड़ियों और छात्रों की उपस्थिति का पुरस्कार गुरू रामदास स्कूल को दिया गया।
आयोजन में अखिलेश गुप्ता, मुकेश शुक्ला, देवराज यादव, भूपेंद्रसिंह, आरसी तिवारी, अमरीक राणा, दुर्गाशंकर मोयल, हार्दिक कुरवारा, प्रदीप पंवार, पुष्पेंद्र, मनोज, सोनू चौहान, दयाकिशन यादव, राहुल रांका आदि विशेष रूप से मौजूद थे।
13 अगस्त को निकालेंगे मातृशक्ति तिरंगा यात्रा
स्वराज अमृत महोत्सव समिति ने बुधवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की। जिला संयोजक महेंद्र गादिया ने महोत्सव अंतर्गत 13 अगस्त को मातृशक्ति तिरंगा यात्रा निकालने की जानकारी दी। समिति की ओर से 15 अगस्त तक विभिन्न राष्ट्रीय भक्ति के कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान सहसंयोजक सहसंयोजक सुरेंद्र भाभरा, विम्पि छाबड़ा सहित क्रीड़ा भारती सचिव एवं समिति सदस्य अनुज शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।