रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
इंदौर की 56 दुकान मार्केट की तर्ज पर रतलाम में फूड पार्क निर्माण की कवायद तेज हो गई है। शनिवार को करीब 4 घंटे तक बड़ी संख्या में पुलिसबल के साथ लोकेंद्र भवन के सामने चयनित फूड पार्क के स्थान पर अतिक्रमण और पक्के कब्जे पर जेसीबी चली।
नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बताया इंदौर की तर्ज पर 56 दुकान मार्केट के लिए स्थान चयन कर कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है। प्रभारी सिटी इंजीनियर जीके जायसवाल को निर्देशित कर 15 से अधिक पक्के अतिक्रमण तोड़े गए और 33 दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाकर सामग्री जब्त की है। क्षेत्र में एक सुचारू खानपान की व्यवस्था पर जोर देना है, जिसे योजना में शामिल किया है। कार्रवाई के दौरान सीएसपी हेमंत चौहान, स्टेशन रोड और महिला थाने का बल तैनात किया गया था। इसके अलावा उपयंत्री मनीष तिवारी भी मौजूद थे।
30 वर्ष पहले का इतिहास
नगर निगम के रिकॉर्ड के मुताबिक लोकेंद्र भवन रोड पर 30 वर्ष पूर्व नगर सुधार न्यास ने यहां पर फ्रूट मार्केट बनाया था। उक्त मार्केट में मूल व्यापारी की बजाए कब्जेधारियों के कब्जे ज्यादा थे। शनिवार को जो पक्का अतिक्रमण तोडा है वह सभी 15 से अधिक दुकानों पर अवैध कब्जा था। क्षेत्र में 56 दूकान मार्केट के लिए जल्द ही डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है।
