– अधिक वर्षा से कलेक्टर ने की स्कूलों की छुट्टी घोषित
चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम न्यूज।
रतलाम जिले सहित अंचल में देर रात से जारी बारिश ने इस वर्ष के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पिछले 12 घंटो में सैलाना में पांच इंच वर्षा दर्ज की गई। एहतियात बतौर कलेक्टर ने जिले की सभी आंगनवाड़ी और स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
सैलाना स्थित दोनों केदारेश्वर महादेव मंदिर के झरने शुक्रवार की रात से पूरी वेग के साथ बह रहे है। जिले के सभी नदी नाले पूरे उफान पर है। भारी बारिश के चलते सरोज सरोवर (धोलावाड़) के दो गेट खोले गए है। तेज बारिश के चलते कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने सभी विभाग प्रमुखों को अलर्ट रहने के आदेश भी जारी किए हैं।