समझाइश: नाबालिग बच्चों से दुकानों पर काम कराया तो खैर नहीं, होगी कार्रवाई

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन के टोल फ्री 1098 नम्बर पर लगातार बाल मजदूरी की शिकायत मिल रही है। जिसके चलते बुधवार को चाइल्ड लाइन टीम ने शहर के मुख्य बाजार राममन्दिर, माणक चौक, नौलाईपुरा, घास बाजार,चांदनी चौक, आदि स्थानों पर भ्रमण किया।
दुकानों व होटलों पर बच्चे काम करते पाए गए वहां चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चों से काम ना कराने की समझाईश दी व बाल संरक्षण अधिनियम के कानून ,दण्ड व जुर्माना आदि के बारे में बताया गया। साथ चाइल्ड लाइन टीम द्वारा दुकान संचालको को हिदायत दी गई कि यदि बच्चे दोबारा काम करते पाये जाते हैं तो दुकान संचालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी, जिसके जिम्मेदार वे स्वयं होंगे। चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक प्रेम चौधरी ने बताया कि वह बच्चे जिनकी उम्र चौदह वर्ष से कम है उन बच्चो से किसी भी तरह का काम नही लिया जा सकता है। यह बाल श्रम अपराध की श्रेणी में आता हैं और वो बच्चे जिनकी उम्र चौदह से 18 वर्ष के बीच है उनसे जोखिम भरा काम नही लिया जा सकता है। अधिनियम 2016 की धारा 3 एवं 3 के अनुसार दुकान संचालक पर 20,000 से 50,000 का जुर्माना व छ: माह से दो वर्ष तक कारावास का प्रावधान  है। निरन्तरित कार्य पर पर रखने पर धारा 14(2) के अंतर्गत एक से तीन वर्ष का कारावास का प्रावधान है। त्यौहारो के चलते छोटे बच्चे काम करने के लिये नगरो में आ जाते है और दुकान व होटलो के मालिक कम पैसो में उन्हें काम पर रख लेते है चाइल्ड लाइन टीम द्वारा ऐसे बच्चो से काम करवाने वालों को समझाइश दी जा रही है फिर भी बच्चे दुकानों और होटलो काम करते पाए गए तो रेस्क्यू कर बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया जाएगा व दुकानों व होटलों पर बाल श्रम कानून तहत कार्यवाही की जायेगी। चाइल्ड लाइन टीम में जिला समन्वयक प्रेम चौधरी, काउन्सलर सुनिता देवड़ा, टीम सदस्य अरुण भल्ला, दिव्या उपाध्याय, लोकेश पाटीदार, विनोद राठौर, बलराम पाटीदार मौजूद रहे।

Related articles

हादसे में फिर गई जान : विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, जयस और परिजन ने किया थाने का घेराव

पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटनाचेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट...

धोखाधड़ी : गुरुभाई बन ऐंठ ली दस लाख से अधिक राशि, सीएम हेल्पलाइन और कलेक्टर को शिकायत के बाद पुलिस ने की FIR

- ठगी के शिकार पिछले एक वर्ष से काट रहे थे पुलिस के चक्कर रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश के रतलाम...

मामला रतलाम के बार में चाकूबाजी का : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, 2 दिन का पुलिस रिमांड

- गाने की फरमाइश पूरी नहीं करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को चाकू मार दिखाई थी रंगदारीरतलाम, वंदेमातरम्...

सुख, समृद्ध की कामना के साथ ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति : धर्म जागरण की दिशा में यह ज्ञानयज्ञ शहर को चेतन्य करेगा – स्वामी श्री...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह श्रवण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब आपने सात दिवस तक कथा...
error: Content is protected by VandeMatram News