डोसीगाँव में पिता ने फांसी लगाई, पुत्र ने थाने पर दी सूचना

रतलाम, वंदे मातरम् न्यूज।
औधोगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत डोसीगाँव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पड़ोसियों की सूचना पर घर पहुंच पुत्र ने थाने पर घटना की जानकारी दी।
उपनिरीक्षक एचएल विश्व्कर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह कमलेश पिता तेजराम ने मोबाइल फोन से सूचना दी की उसके पिता तेजराम पिता हेमराज माली निवासी डोसीगाँव ने स्वयं के घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल पहुंचे। जानकारी मिलने पर निरिक्षण के लिए घटनास्थल पर एफएसएल अधिकारी डॉ.अतुल मित्तल भी पहुंचे। पुलिस को प्रारम्भिक जाँच में तेजराम की आत्महत्या के ठोस कारणों का पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते तेजराम परिवार से अलग डोसीगाँव में रहता था, जबकि उसका परिवार ओसवालनगर में निवास करता है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

Related articles

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...

रॉयल कॉलेज का शैक्षणिक टूर : 100 विद्यार्थियों का दल गोवा भ्रमण के लिए रवाना हुआ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के महाविद्यालयों में अध्ययनरत् 100 छात्र-छात्राओं के दल गोवा भ्रमण के लिये...

बेख़ौफ स्कूल प्रबंधन : चेतावनी की धज्जियां उड़ाकर मनमानी जारी, एबीवीपी करेगी अब 28 को प्रदर्शन

प्रशासन की चेतावनी से स्कूल प्रबंधन बेअसररतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जिले के स्कूल प्रबंधन प्रशासन की चेतावनी के बाद भी...
error: Content is protected by VandeMatram News