रतलाम, वंदे मातरम् न्यूज।
औधोगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत डोसीगाँव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पड़ोसियों की सूचना पर घर पहुंच पुत्र ने थाने पर घटना की जानकारी दी।
उपनिरीक्षक एचएल विश्व्कर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह कमलेश पिता तेजराम ने मोबाइल फोन से सूचना दी की उसके पिता तेजराम पिता हेमराज माली निवासी डोसीगाँव ने स्वयं के घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल पहुंचे। जानकारी मिलने पर निरिक्षण के लिए घटनास्थल पर एफएसएल अधिकारी डॉ.अतुल मित्तल भी पहुंचे। पुलिस को प्रारम्भिक जाँच में तेजराम की आत्महत्या के ठोस कारणों का पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते तेजराम परिवार से अलग डोसीगाँव में रहता था, जबकि उसका परिवार ओसवालनगर में निवास करता है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।