रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम की सड़कों पर गुंडे-बदमाशों की रंगदारी बढ़ गई है। दिनदहाड़े काटजूनगर में युवक को चाकू मारने का मामला हो या फिर गोशाला रोड पर आपसी रंजिश में दो युवकों पर जानलेवा हमले का मामला। सभी जगह पुलिस की सुस्ती से बदमाशों का हौंसला बढ़ा हुआ है। सोमवार शाम को कॉमर्स कॉलेज मुख्य मार्ग स्थित मोहननगर गली नम्बर-1 के सामने बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया। क्षेत्र के रहवासियों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से 7 से 8 बदमाशों की एक गैंग सक्रिय है। वह रास्ते चलते लोगों से विवाद कर क्षेत्र में रंगदारी कर लोगों को परेशान कर रहे हैं। राहगीर जब इसका प्रतिरोध करते हैं तो यह बदमाश एक जुट होकर हमला करते हैं।

सोमवार शाम को भी इन्ही बदमाशों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर उसकी बाइक में तोड़फोड़ कर दी। रहवासियों के अनुसार बदमाशों के आतंक की सूचना के लिए औधौगिक थाने पर फोन लगाया तो किसी ने अटैंड नहीं किया, इसके अलावा क्षेत्र में चीता जवान के अलावा बिट प्रभारी सहित अन्य गश्त नहीं करते। जिससे आए दिन क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गुंडागर्दी पनप रही है।