पिता रुपए लेकर कराने वाला था नाबालिग बेटी की शादी, पहुंच गई चाइल्ड हेल्प लाइन टीम

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
रतलाम के मोती नगर में चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने एक नाबालिग का विवाह होने से रुकवाया। पिता पैसे लेकर अपनी बेटी की शादी करवा रहा था।
जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नम्बर 1098 पर दोपहर में सूचना मिली कि मोती नगर में एक नाबालिग बालिका जिसकी उम्र 13 वर्ष है। उसके पिता द्वारा पैसे लेकर शादी कराई जा रही है। चाइल्ड लाइन टीम शहर के दीनदयाल नगर पुलिस थाने से पुलिस बल लेकर मोती नगर पहुंची। बालिका की काउंसलिंग की गई जिसमें बालिका ने बताया कि मेरी मां बचपन में छोड़ के चल गई थी और पिता जो शराब के आदि है उन्होंने पैसे लेकर मेरी शादी किसी बड़े व्यक्ति से कराना चाहते है। मोहल्ले के लोगों ने भी बताया कि इस बालिका की पैसे लेकर शादी की जा रही है। चाइल्ड लाइन जिला कॉर्डिनेटर प्रेम चौधरी ने बताया कि बालिका का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सुधीर निगम के समक्ष पेश किया। जहां से बालिका को वन स्टॉप सेंटर भेजना का आदेश दिया गया। सेंटर पर बालिका की पूरी तरह से कॉउंसलिंग होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related articles

गूंजी जन्मोत्सव की बधाइयां : गोकुल और वृंदावन जैसा दिखाई दिया नजारा

महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी ने विधायक काश्यप के लिए कही यह बड़ी बातरतलाम,वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री...

रॉयल कॉलेज की पहल : जॉब प्लेसमेंट पखवाड़ा के दूसरे चरण में 55 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल कॉलेज रतलाम कें अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बी.फार्मा, डी.फार्मा के स्टूडेंट्स...

बड़ी घटना : सैलाना में खदान धंसी, महिला की मौत, दबे हुए लोगों को बाहर निकाल पहुंचाया अस्पताल 

- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मददगारों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी चेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश...

स्थापना दिवस : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया, वरिष्ठ कामरेड शर्मा का सम्मान

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया...
error: Content is protected by VandeMatram News