रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
रतलाम के मोती नगर में चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने एक नाबालिग का विवाह होने से रुकवाया। पिता पैसे लेकर अपनी बेटी की शादी करवा रहा था।
जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नम्बर 1098 पर दोपहर में सूचना मिली कि मोती नगर में एक नाबालिग बालिका जिसकी उम्र 13 वर्ष है। उसके पिता द्वारा पैसे लेकर शादी कराई जा रही है। चाइल्ड लाइन टीम शहर के दीनदयाल नगर पुलिस थाने से पुलिस बल लेकर मोती नगर पहुंची। बालिका की काउंसलिंग की गई जिसमें बालिका ने बताया कि मेरी मां बचपन में छोड़ के चल गई थी और पिता जो शराब के आदि है उन्होंने पैसे लेकर मेरी शादी किसी बड़े व्यक्ति से कराना चाहते है। मोहल्ले के लोगों ने भी बताया कि इस बालिका की पैसे लेकर शादी की जा रही है। चाइल्ड लाइन जिला कॉर्डिनेटर प्रेम चौधरी ने बताया कि बालिका का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सुधीर निगम के समक्ष पेश किया। जहां से बालिका को वन स्टॉप सेंटर भेजना का आदेश दिया गया। सेंटर पर बालिका की पूरी तरह से कॉउंसलिंग होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
