रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम के विनोबा नगर में शनिवार सुबह विद्युत डीपी में फाल्ट होने से करीब 15 घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। घरों में टीवी, फ्रिज, मोबाइल चार्जर, बल्ब, एलईडी, किचन में लगी चिमनी को नुकसान पहुंचा। अचानक से हुए घटनाक्रम से रहवासी सहम गए। इस घटनाक्रम को लेकर बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी ही नहीं।
हर्ष चौरसिया के यहां फ्रीज, अमरीश सक्सेना की कलर टीवी, हर्ष के यहां कलर टीवी, सुनील सोलंकी की किचन की दो चिमनी जल गई। इसी तरह कई घरों में बल्ब भी फुट गए, चिंगारी भी निकली। शिकायत करने के लिए भी क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। करीब आधे घण्टे के बाद बिजली आपूर्ति में सुधार हो पाया। बिजली विभाग के शहर कार्यपालन यंत्री विनय प्रताप सिंह ने इस मामले में जानकारी होने से मना कर दिया है। विनोबा नगर झोन के एई राजेन्द्रकुमार रंगीला को भी कॉल किया लेकिन रिसीव नहीं किया।