रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
बंजली रोड स्थित आयुर्वेद कॉलेज (आयुष ग्राम) में एक बार फिर डॉक्टर और छात्र के बीच विवाद सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरसरल घटना आयुर्वेद कॉलेज परिसर में सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। कानूनी कार्रवाई के लिए दोनों पक्षों की ओर से औद्योगिक थाने पर मौजूद हैं।
एक छात्र की खुदकुशी के बाद सोमवार को आयुर्वेद कॉलेज में नया विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है।
औद्योगिक थाने पहुंचे छात्र रोहित सोलंकी ने कॉलेज स्टॉफ पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। इधर डॉक्टर हितेष निर्मोही ने भी थाने पर छात्र रोहित सोलंकी के खिलाफ लिखित आवेदन दिया। डॉ. निर्मोही ने बताया कि एप्रेन नहीं पहनने पर जब छात्र रोहित को टोका तो उसे नागवारा गुजरा और उसने चर्चा के लिए पीछे बुलाकर एक साथी के साथ सरिये से मारपीट की। टीआई ओपी सिंह ने वंदेमातरम् न्यूज से चर्चाकर बताया कि आयुर्वेद कॉलेज में दो पक्ष (डॉक्टर और छात्र) के बीच मारपीट की जानकारी प्राप्त हुई है। दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत भी मिली है। उक्त घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
क्या कहता है कॉलेज प्रबंधन
कॉलेज प्रांगण में डॉ. हितेष निर्मोही से मारपीट कर दो छात्र भाग रहे थे। स्टॉफ ने उन्हें पकड़ा और विवाद शांत कराया। छात्रों के परिजन को भी सूचना देकर कॉलेज बुलाया है। अनुशासनहिनता पर स्टॉफ स्टूडेंट को रोकते हैं और नियमों का पालन करवाते है। – राकेश शर्मा, प्रबंधक-आयुर्वेद कॉलेज