– स्टाफ के बयान और मोबाइल कॉल डिटेल की जांच से होगा कारणों का खुलासा
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के ग्राम करिया में प्राइवेट फायनेंस कंपनी के कर्मचारी ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। सोमवार रात जहर खाने के बाद 23 वर्षीय युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। उपचार के दौरान मौत के बाद जांच में जुटी पुलिस आत्महत्या के कारणों से अनभिज्ञ है। पुलिस अब मृतक युवक के सहकर्मी स्टाफ और परिजन के बयान के साथ मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर जांच कर कारणों को तलाशेगी।
जितेंद्र (23) पिता गोपाल पाटीदार निवासी ग्राम करिया सोमवार रात 8.30 बजे रतलाम की फाइनेन्स कंपनी से ड्यूटी कर घर पहुंचा था। तबीयत बिगड़ने पर पूछताछ में जितेंद्र ने परिजनों को सल्फास की तीन गोली खाना बताया। परिजन उसे तत्काल सैलाना सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाए, गंभीर हालत देख डॉक्टर ने जितेंद्र को जिला अस्पताल रेफर किया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत जितेंद्र के पिता गोपाल पाटीदार ने बताया कि वो पिछले तीन दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। पूछने पर परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं बताया। मंगलवार दोपहर मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम कर परिजन के सुपुर्द किया। जांच अधिकारी ध्यानसिंह सोलंकी ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। मामले में परिजन और फायनेंस कंपनी में कार्यरत सहकर्मी सहित मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर आत्महत्या के कारणों का खुलासा होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
