– शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सदैव तत्पर है पुलिस प्रशासन
सैलाना, वंदेमातरम न्यूज।
नवागत एसपी राहुल कुमार लोढ़ा का पहला आकस्मिक निरीक्षण सैलाना थाने में हुआ। एसपी ने थाने का रिकॉर्ड चेक किया वहीं अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब में नवागत एसपी लोढ़ा ने कहा कि शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस प्रशासन सदैव तत्पर है। हमारा पहला प्रयास रहेगा कि आमजन की वाजिब शिकायतों का निराकरण हो और जनता के प्रति पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का व्यवहार अच्छा हो।


एसपी लोढ़ा रविवार देर शाम अचानक सैलाना थाने पहुंचे। सूचना पर एसडीओपी इडला मौर्य, थाना प्रभारी अय्यूब खान के साथ एसपी लोढ़ा ने थाने का रोजनामचा रिकार्ड, मालखाना आदि चेक किया। एसपी ने नगर में अपराधों को लेकर समीक्षा बैठक करने की बात कही। सायबर ठगी के प्रश्न पर एसपी लोढ़ा ने बताया कि सोशल मीडिया की साइट्स पर अनेक फ्रॉड एप हैं। इससे आमजन को जागरूक रहना चाहिए, अगर गलती से इसमें कोई गलती हो जाती है तो घबराने की जरूरत नही उसे तुरंत पुलिस की मदद लेना चाहिए। इससे समस्या से तत्काल निपटा जा सकता है। जिले में तेजी से क्राइम को कम करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।