29.3 C
Ratlām
Friday, September 29, 2023

जावरा के बोहरा बाखल में चोरी की वारदात में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार, आभूषण सहित नकदी जब्त

- Advertisement -

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जावरा के बोहरा बाखल में सनसनी चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात में शामिल 3 आरोपियों सहित आभूषण खरीदने वाले को भी गिरफ्तार कर चोरी का माल जब्त किया है।
जावरा सीएसपी अभिषेक आनंद एवं शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि 1 दिसम्बर की रात बोहरा बाखल निवासी अली हुसैन पिता सैफ़ुद्दीन बोहरा के घर से रात में दरवाजे का ताला तोड़कर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जाँच में पाया गया कि आरोपी अली उर्फ़ अलीशान पिता यूसुफ (24) निवासी हाथीखाना जावरा, शब्बू उर्फ़ शरीफ पिता वकील मेवाती (23) निवासी जावरा, समीर पिता सईद खान (21) निवासी बर्फखाना (जावरा) ने चोरी से पूर्व दोपहर में उक्त क्षेत्र में नशा करते दिखाई दिए थे। संदेह के आधार पर तीनों बदमाशों से सख्ती से पूछताछ के दौरान चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला था। चोरी की गई सोने के आभूषण और बदमाशों ने अन्नू उर्फ़ अनवर पिता अकरम खान निवासी ताल को देना बताया था। आरोपी अन्नू से पूछताछ के दौरान चोरी के आभूषण जब्त करने के अलावा पुलिस ने नकदी 21 हजार 140 रुपए भी जब्त किए हैं। आरोपी शब्बीर से पुलिस ने जावरा रेलवे फाटक से चोरी की गई मोटरसाइकल क्रमांक MP – 43 DN – 2075 भी जब्त की है। चारों आरोपियों के खिलाफ क्षेत्र में हुई चोरी के प्रकरण को लेकर भी मामले दर्ज हैं। उक्त चोरी के प्रकरण में एसपी गौरव तिवारी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया था।

- Advertisement -
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected by VandeMatram News