खुलासा वारदात का : फरीद व अरबाज़ समेत चार ने दिया लूट को अंजाम, तीन गिरफ्त में एक आरोपी फरार, गिरफ्तार आरोपियों का मिला पुलिस रिमांड

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।

चाकू की नोक पर युवक के साथ तीन दिन पूर्व लूट के मामले में पुलिस ने 4 सदस्यीय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में आरोपी फरीद, अरबाज़, सोहेल को गिरफ्तार किया है। जबकि वारदात में शामिल चौथा आरोपी राहिल फरार है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा गया।

स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला ने पत्रकारवार्ता में बताया कि 17 अगस्त को फरियादी सम्यक पिता वर्धमान माण्डोत निवासी नागरवास रतलाम ने रिपार्ट दर्ज करवाई थी। फरियादी के अनुसार
16 अगस्त को रात करीब 10 बजे सम्यक एवं उसका दोस्त भव्य कटारिया स्कूटी से श्री कालिका माता मन्दिर से दर्शन कर घर जा रहे थे। रास्ते में नगर सुधार न्यास के पास हाथीखाना आम रोड पर दोनों अपना वाहन रोड किनारे चाबी लगी छोड़ कर लघुशंका करने शासकीय कन्याशाला स्कूल के अन्दर गए।

इस दौरान दो आरोपी आए और स्कूटी से चाबी निकालकर स्कूल के अन्दर चले गए। फरियादी व उसका दोस्त भव्य उनसे चाबी लेने के लिए पिछे गए। उसी समय बाहर से दो आरोपी और आ गए। चारों आरोपियों ने फरियादी सम्यक व उसके दोस्त भव्य के साथ मारपीट की। इसमें से एक आरोपी ने जेब से चाकू निकाला और फरियादी के गले पर अड़ा दिया। आरोपियों में फरियादी की पीछे की जेब में रखा पर्स निकाला और गले में पहनी हुई सोने की चेन लूटकर चाबी फेंककर सभी नाले की तरफ भाग गए थे। तफ्तीश के दौरान फरियादी द्वारा बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने आरोपी फरीद पिता नासीर हुसैन (21) निवासी लालजी का बाग (उंकाला रोड), अरबाज पिता शकील अब्बासी (20) निवासी मोचीपुरा, सोहेल उर्फ़ छोटू पिता शाकीर अब्बासी (21) निवासी लालजी का बाग (उंकाला रोड) को गिरफ्तार किया। वारदात में फरार आरोपी राहिल निवासी सुदामा नगर की पुलिस को तलाश है।

इनकी रही श्रेष्ठ भूमिका
वारदात बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों की तलाश के लिए स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मुकेश सस्तिया, प्रधान आरक्षक मनीष यादव, राजु अमलियार, अभिषेक पाठक, आरक्षक पवन मेहता, विजयसिंह शेखावत की टीम गठित की गई थी। टीम में शामिल कर्मचारियों ने आरोपियों का सुराग तलाश बीती रात हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में हिरासत में लिए गए तीनों आरोपियों ने फरार आरोपी राहिल के साथ वारदात को अंजाम देना कबूला।

Related articles

चाकूबाजी का मामला : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी पहुंचे जेल, पुलिस को अब आशु बना की तलाश

- आशु ने वारदात के बाद आरोपियों को फरार कराने और हथियार छिपाने में निभाई थी भूमिकारतलाम, वंदेमातरम्...

प्रकट कार्यक्रम : 21 दिवसीय RSS के शिक्षा वर्ग का हुआ समापन, 300 से अधिक स्वयंसेवकों ने लिया भाग

लोक कल्याणकारी भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए संघ की स्थापना हुई - बलिराम पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।राष्ट्रीय स्वयंसेवक...

ये अंदर की बात है!…पूछपरख नहीं फोटो खिंचाने का कर लिया बंदोबस्त, भाजपा संगठन के दो अलग-अलग चेहरे, और शिकायत के बाद भी ठेकेदारों...

असीमराज पांडेय, केके शर्मा, जयदीप गुर्जररतलाम। जिला पंचायत की माननीया की पार्टी में भले पूछ परख नहीं है,...

हादसे में फिर गई जान : विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, जयस और परिजन ने किया थाने का घेराव

पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटनाचेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट...
error: Content is protected by VandeMatram News