रतलाम, वंदे मातरम् न्यूज।
मांगों के निराकरण के लिए मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन 28 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। यह निर्णय बैठक में लिए गए।
संयुक्त मोर्चा की बैठक पश्चात जिला संरक्षक दीपक सुराणा और जिला अध्यक्ष शरद शुक्ला ने बताया 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता, वेतन वृद्धि,पदोन्नति, गृह भाड़ा भत्ता, संविदा कर्मचारियों का नियमितकरण, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने आदि मांगों को लेकर प्रांत व्यापी आंदोलन के तहत जिले मे चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। 28 सितंबर की शाम 4 बजे आलोट, जावरा, सैलाना, रतलाम अनुविभागीय मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इसके पश्चात भी सुनवाई नहीं होने पर 8 अक्टूबर को जिलास्तर पर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 22 अक्टूबर को प्रांतव्यापी धरना प्रदर्शन भोपाल में आयोजित किया जाएगा। 28 एवं 29 अक्टूबर को अधिकारी, शिक्षक एवं कर्मचारी दो दिवस के सामूहिक अवकाश पर रह कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। बैठक में मुनीर खान, दीपक छपरी, जुल्फिकार अली, दिनेश गेहलोत, महेंद्रसिंह भाटी, मोहनसिंह सोलंकी, ललित पांचाल, संजय जैन, नितिन नांदेचा आदि मौजूद थे।