सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना में नाबालिगों की गैंग बनाकर अवैध वसूली कराने वाले हिस्ट्रीशीटर संदीप जाट ने सैलाना न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। यहां से पुलिस ने गैंग सरगना जाट को एक दिन के रिमांड पर लिया है । आरोपी से पुलिस सैलाना थाने में पूछताछ कर रही है। आरोपी जाट के खिलाफ सैलाना थाने में 11 गंभीर प्रकरण दर्ज है।

बता दें कि सैलाना के सदर बाजार स्थित एक मोबाइल की दुकान पर फ्री मोबाइल मांगने और नहीं देने पर पूर्व में गिरफ्तार बाल अपचारियों से मारपीट करवाकर गुंडागर्दी को अंजाम दिलाया था। पूरे मामले में हिस्ट्रीशीटर संदीप जाट को मास्टर माइंड बताया था। बाल अपचारियों ने यह भी बताया था कि व्यापारी से मारपीट के बाद जाट ने उन्हें भगाने और छुपाने में भी मदद की थी।
पिस्टल बेचने में भी जाट था फरार 29 सितम्बर को नगर के पिपलौदा फंटे से अवैध पिस्टल के साथ सैलाना के ऋषिकांत त्रिवेदी को पुलिस ने पकड़ा था। पूछताछ में उसने बताया था कि य ह पिस्टल सकरावादा के संदीप पिता बाबूलाल जाट और बिलपांक थाना क्षेत्र के भेरूसिंह पिता बलवंत सिंह डाबी (मोंगिया) से 15 हजार रुपए में खरीदना बताया था। इस प्रकरण में भेरूसिंह की गिरफ्तारी हो चुकी थी वही संदीप जाट फरार चल रहा था। थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया है कि दो मामले में आरोपी संदीप जाट फरार चल रहा था। जाट ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर किया है। पुलीस एक दिन का रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है।