27.6 C
Ratlām
Friday, March 29, 2024

धर्म की बहेगी गंगा : रतलाम आएंगे स्वामी अवधेशानंदजी, मिला राज्य अतिथि का दर्जा, तैयारियां अंतिम चरण में 

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरीजी महाराज 22 एवं 23 सितंबर के दो दिवसीय रतलाम प्रवास में राज्य अतिथि होंगे। राज्य शासन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए प्रभु प्रेमी संघ ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

IMG 20220918 WA0362
बैठक में उपस्थित प्रभु प्रेमी संघ के सदस्य।

रविवार को बुद्धेश्वर हाल में स्वामीजी के रतलाम प्रवास को लेकर आयोजित बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। प्रभु प्रेमी संघ एवं समन्वय परिवार की संयुक्त बैठक का शुभारंभ हनुमान चालीसा के पाठ से किया गया। अध्यक्षता प्रभु प्रेमी संघ अध्यक्ष हरीश सुरोलिया ने की। इस दौरान कैलाश व्यास, माधव काकानी, मोहनलाल भटट, शेलेन्द्र डागा, मनोहर पोरवाल एवं प्रमोद राघव उपस्थित रहे। सुरोलिया ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी अवधेशानंदजी के मुखारबिंद से 22 सितंबर को श्री बरबड़ हनुमान मंदिर के सामने स्थित हनुमत धाम (विधायक सभागृह) में प्रेरक प्रवचन का आयोजन किया गया है। 23 सितंबर को इसी परिसर में मंत्र दीक्षा का आयोजन होगा। 

IMG 20220918 WA0361
बैठक में उपस्थित सदस्य।

समिति का गठन
बैठक में स्वामीजी के रतलाम प्रवास पर आयोजित कार्यक्रमों के सफलता पूर्वक संचालन हेतु गठित विभिन्न समितियों के सदस्यों में बेच और कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान कालूराम पाटीदार, शिवराम शर्मा, जयेश झालानी, रामेश्वर खंडेलवाल, नारायणलाल शर्मा, रमेश शर्मा, केबी व्यास, भूषण व्यास, संजय सोनी, मुकेश सोनी, संजीव पाठक, विरेन्द्र जोशी, लल्लन सिंह ठाकुर, कोमल बोरीवाल, भगवानलाल परमार एवं अरुण त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network