रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र में सनसनीखेज चोरी की वारदात को चंद घण्टों में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सुलझा ली। गिरफ्तार आरोपी से सोने के लाखों रुपये के आभूषण सहित नकदी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस आज यानी शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर पूर्व में हुई अन्य अनसुलझी वारदातों की पूछताछ के लिए रिमांड मांगेगी।
माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत ताहिरपुरा (बोहरा बाखल) क्षेत्र निवासी फरियादी अल्ताफ पिता हकीमुद्दीन हुसैन पाथरिया के मकान से अज्ञात बदमाश बुधवार की दरमियानी रात बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण (दो सोने की चूड़ी, एक सोने का हार सेट, दो सोने की अंगूठी) सहित करीब 50 हजार से अधिक की नकदी चोरी कर ले गया था। चोरी की घटना सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा। माणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाल कर संदिग्ध इस्माईल पिता जाकीर हुसैन (22) निवासी नयापुरा को हिरासत में लिया। पुलिस ने संदिग्ध से पूछताछ कर उसके कब्जे से चोरी किए सोने के आभूषण और नकदी बरामद की। थाना प्रभारी यादव ने बताया गिरफ्तार आरोपी इस्माईल हुसैन के खिलाफ पूर्व में भी चोरी सहित अन्य अपराध दर्ज हैं। आरोपी को 2 दिसंबर को न्यायालय में पेश कर अन्य वारदातों की पूछताछ के लिए रिमांड मांगा जाएगा।