शुभ संकेत : जुलाई अंत तक झील रेन वियर को मिलेगी भूमि, होगा 250 करोड़ का निवेश, विधायक काश्यप से कंपनी के महाप्रबंधक ने की चर्चा

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
8 लेन एक्सप्रेस हाई-वे के समीप रतलाम में विकसित होने वाले विशेष निवेश क्षेत्र के प्रति निवेशक आकर्षित हो रहे है। रेनकोट एवं ठण्ड के कपड़ों का प्रतिष्ठित ब्रांड झील रेन वियर रतलाम को विशेष निवेश क्षेत्र में 250 करोड़ रूपए का निवेश करने हेतु मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम से 50 हेक्टर भूमि आवंटित कराने की प्रक्रिया जारी है। कंपनी के महाप्रबंधक चिराग त्रिवेणी एवं प्रकाश सोनी ने रतलाम आकर विधायक चेतन्य काश्यप से भूमि आवंटन प्रक्रिया एवं प्रारंभिक उत्पादन हेतु वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की।
श्री काश्यप ने उन्हें आश्वस्त किया कि आचार संहिता लागू होने से भूमि आवंटन की प्रक्रिया जुलाई अंत तक पूर्ण होगी। प्रारंभिक उत्पादन हेतु स्थान उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग देंगे। इसके लिए 3-4 स्थान चिन्हित भी कर लिए गए है, ताकि रतलाम में जल्द से जल्द कंपनी अपना कार्य आरंभ कर सके।
6 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
झील रेन वियर के चिराग त्रिवेदी ने बताया कंपनी विभिन्न चरणों में 250 करोड़ रूपए का निवेश करेगी। प्रथम चरण में 100 करोड़ रूपए का निवेश होगा। इससे 6 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनी अपनी इकाई में उत्पादन आरंभ करने से पूर्व स्थानीय लोगों को 3 माह का प्रशिक्षण देगी। जिसके तहत रेनकोट एवं ठण्ड से संबंधित कपड़ों को सीलने तथा वेल्डिंग संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। कंपनी की वर्तमान में महाराष्ट्र भिवण्डी, वसई एवं डुंगरपुर में इकाईयां संचालित हो रही है।
स्थानीय लोगों को करेंगे प्रशिक्षित
कंपनी रतलाम में अपनी इकाई स्थापित करने से पूर्व स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से प्रारंभिक उत्पादन करना चाहती है। इस हेतु 30-40 हजार वर्गफीट क्षेत्र के बने हुए शेड की आवश्यकता है। विधायक काश्यप ने शेड उपलब्ध कराने के साथ-साथ कंपनी को भूमि आवंटन सहित अन्य कार्यों में पूरी मदद देने का आश्वासन दिया।

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News