29.5 C
Ratlām
Tuesday, September 10, 2024

डेंगू का बढ़ता प्रकोप : आयुक्त ने पैदल दौरा कर पटरी पार के रहवासियों की सुनी समस्या, वार्ड दरोगा के खिलाफ रहवासियों की शिकायत

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप के चलते नगर निगम प्रशासन अलर्ट नजर आने लगा। बुधवार सुबह नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, सिटी इंजीनियर जीके जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह एवं किरण चौहान के साथ मैदानी स्तर पर मुआयना करने निकले। सुबह करीब 9 बजे नगर निगम आयुक्त झारिया राममंदिर से जवाहरनगर, गांधीनगर, पीएनटीकॉलोनी, लक्ष्मणपुरा सहित आसपास के करीब एक दर्जन रहवासी क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान आयुक्त ने 2 दिन पूर्व हुई मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर जमी गंदगी को हटाने के साथ कीटनाशक दवा छिड़काव के निर्देश दिए। खाली प्लॉट पर पड़े कचरे के ढेर को तत्काल प्रभाव से हटाने के साथ साफ सफाई की चाक चौबंद व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह को पाबंद किया। रहवासियों ने नगर निगम आयुक्त झारिया के समक्ष वार्ड में सफाई दरोगा के नहीं आने और सफाई कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत की। रहवासियों की शिकायत के आधार पर आयुक्त झारिया ने मौके पर सफाई कर्मियों को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया की कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रहवासियों को मोबाइल नंबर देकर आयुक्त झारिया ने कर्मचारियों की शिकायत तत्काल प्रभाव से करने के निर्देश दिए। आयुक्त के दौरे के दौरान पटरी पार क्षेत्र में वार्ड दरोगा सहित समस्त सफाई कर्मचारी जमीनी स्तर पर तैनात दिखाई दिए। इस दौरान कुछ रहवासियों ने आयुक्त को यहां तक कहा कि साहब आप आकस्मिक दौरा करें, जिससे सख्ती होगी और हमें गंदगी से छुटकारा मिल सकेगा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network