श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया हनुमान जन्मोत्सव, धर्ममय हुआ शहर

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नगर में हनुमान जयंती पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ श्रद्धा भक्ति भाव के साथ शनिवार को मनाई गई। रतलाम स्थित बरबड़ हनुमान मंदिर में सुबह से लेकर देर रात्रि तक भक्तों का तांता लगा रहा। नगर निगम तिराहे स्थित श्री मेहंदी कुई बालाजी मन्दिर पर भक्तों का हुजूम उमड़ा। जगह जगह अनेक धार्मिक आयोजन हुए।

बरबड़ हनुमान मंदिर पर भक्तों की भीड़।

शाम को बरबड़ हनुमान मन्दिर दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए राम मन्दिर से लेकर बरबड़ तक शरबत सहित पेय पदार्थों से स्वागत किया गया।
हनुमान जयंती के पावन पर्व पर बरबड़ स्थित हनुमानजी के चमत्कारिक मंदिर में सुबह से पूजा-अर्चना, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ में श्रद्धालु जन नजर आए। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर मंदिरों में विशेष साज-सज्जा की गई है। मंदिर में सुबह 6 बजे से ही विशेष-अर्चना की गई। श्रद्धालु सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक का पाठ करते हुए दिखाई दिए।

हनुमान जयंती पर इस बार दुर्लभ संयोग बना रहा है। कोरोना के दो साल अंतराल के बाद इस साल हनुमान जयंती मनाने को लेकर बरबड़ स्थित हनुमान मंदिरं में भव्य तैयारियां की गई है। धार्मिक संगठनों ने जयंती पर भगवा ध्वज लगाकर सजाया गया। हनुमान जयंती के पूर्व मंदिरों में विशेष विद्युत सज्जा की गई है। आकर्षक रूप  से हनुमानजी का विशेष  श्रृंगार किया गया। प्रातः काल सैकडो की संख्या में श्रद्धालुजन एकत्रित हुए तथा सभी ने समवेत स्वर में सुंदरकांड एवं हनुमान चालिसा का पाठ किया। सूरज की पहली किरण के साथ ही भगवान हनुमानजी की महामंगल आरती की गई । आरती के पश्चात श्रद्धालुजनों ने भगवान हनुमानजी को मत्था टेका एवं सभी ने कतारबद्ध होकर प्रसादी का लाभ लिया। साहू बावड़ी हनुमान मन्दिर को भी आकर्षक सजाया गया। सुबह से दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी।

Related articles

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...

रॉयल कॉलेज का शैक्षणिक टूर : 100 विद्यार्थियों का दल गोवा भ्रमण के लिए रवाना हुआ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के महाविद्यालयों में अध्ययनरत् 100 छात्र-छात्राओं के दल गोवा भ्रमण के लिये...

बेख़ौफ स्कूल प्रबंधन : चेतावनी की धज्जियां उड़ाकर मनमानी जारी, एबीवीपी करेगी अब 28 को प्रदर्शन

प्रशासन की चेतावनी से स्कूल प्रबंधन बेअसररतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जिले के स्कूल प्रबंधन प्रशासन की चेतावनी के बाद भी...
error: Content is protected by VandeMatram News