रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
ग्राम महुड़ीपाड़ा के एक परिवार में शादी की खुशियों के बीच मातम पसर गया। जमीन विवाद में भतीजे ने अपने ताऊ की हत्या कर दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजन को शव सौंपने से पहले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शनिवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बिलपांक पुलिस अनुसार ग्राम महुड़ीपाड़ा निवासी थावर निनामा (70) के पौते सुरेश की शादी को लेकर शुक्रवार दोपहर घर में तैयारी चल रही थी। समीप में थावर के भाई का लड़का नंदू निवास करता है। तैयारियों की खुशी के बीच शुक्रवार को भतीजे नंदू उर्फ़ नंदराम पिता मांगीलाल निनामा ने विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान थावर उसे समझाने गए की शादी होने के बाद वह उसे और जमीन दे देंगे। अभी घर में आए मेहमानों के सामने विवाद कर क्लैश नहीं करे। इसी बात से आक्रोशित होकर आरोपी नंदू उर्फ नंदराम ने ताऊ थावर को धक्का दे दिया और वह जमीन पर गश खाकर गिर गए। परिजन थावर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक थावर के पुत्र पूनमचंद्र की रिपोर्ट पर आरोपी चचेरे भाई नंदू के खिलाफ भादंवि की धारा 302, 294 एवं 506 में मुकदमा दर्ज किया है। बिलपांक टीआई ओपी सिंह के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।