हरियाली महोत्सव : 1001 पौधे लगाकर जीवित रखने का लिया रोटरी ने संकल्प, जवाहरनगर से हुई शुरुआत

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
सावन की रिमझिम फुआर के बीच रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल की ओर से हरियाली महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। इस वर्ष क्लब द्वारा 1001 पौधे लगाकर उन्हें जीवित रखने का संकल्प लिया गया है। इसी तारतम्य में जवाहरनगर बीमा हॉस्पिटल परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर प्रहलाद पटेल मुख्य रूप से मौजूद थे। विशेष अतिथि बतौर रोटरी मंडलाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन, वरिष्ठ पार्षद भगतसिंह भदौरिया, समाजसेवी मुकेश मीणा एवं क्रीड़ा भारती सचिव अनुज शर्मा थे। क्लब अध्यक्ष मुकेश शुक्ला ने क्लब की ओर से आयोजित हरियाली महोत्सव की रुपरेखा पर प्रकाश डाला।

मुख्यअतिथि पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा की रोटरी द्वारा चलाया जा रहा अभियान सराहनीय है। भविष्य मे नगर निगम द्वारा भी “ग्रीन-रतलाम क्लीन-रतलाम” हमारा उद्देश्य रहेगा और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी उसमें सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष जैन ने कहा कि रतलाम शाखा से इस ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत करते हुए मुझे हर्ष है। इस प्रोजेक्ट को प्रकल्प के माध्यम से हम शहर के चिन्हित स्थानों पर औषधि और फलदार पौधे लगाकर बड़ा करेंगे। प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत अभय मेहता, यशवंत पावेचा, मनोहर जैन, अशोक डांगी, अखिलेश गुप्ता, जनशक्ति के महेश खण्डेलवाल ने एलोविरा के पौधों को भेंट कर किया। इस अवसर पर सहायक मंडलाध्यक्ष रमेश पीपाड़ा द्वारा भविष्य में रोटरी क्लब द्वारा किए जाने वाले प्रकल्पों के बारे में विस्तार से बताया। आभार शाखा सचिव अश्विनी शर्मा ने माना।

Related articles

हादसे में फिर गई जान : विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, जयस और परिजन ने किया थाने का घेराव

पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटनाचेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट...

धोखाधड़ी : गुरुभाई बन ऐंठ ली दस लाख से अधिक राशि, सीएम हेल्पलाइन और कलेक्टर को शिकायत के बाद पुलिस ने की FIR

- ठगी के शिकार पिछले एक वर्ष से काट रहे थे पुलिस के चक्कर रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश के रतलाम...

मामला रतलाम के बार में चाकूबाजी का : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, 2 दिन का पुलिस रिमांड

- गाने की फरमाइश पूरी नहीं करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को चाकू मार दिखाई थी रंगदारीरतलाम, वंदेमातरम्...

सुख, समृद्ध की कामना के साथ ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति : धर्म जागरण की दिशा में यह ज्ञानयज्ञ शहर को चेतन्य करेगा – स्वामी श्री...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह श्रवण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब आपने सात दिवस तक कथा...
error: Content is protected by VandeMatram News