मौसम बदला : आंधी के बीच तेज बारिश, जेल रोड पर पेड़ गिरने से यातायात जाम

0
1787

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के मौसम ने मंगलवार दोपहर एक बार फिर अचानक करवट बदली। दोपहर में तेज आंधी के बीच बारिश की बौछार से सड़क तरबतर हो गई और उसके बाद फिर धूप निकल आई। जेल रोड पर नीम का पुराना पेड़ धराशायी हो गया, जिससे उक्त मार्ग पर यातायात जाम हो गया।
मई माह के अंतिम सप्ताह में नवतपा शुरू होते ही मौसम बार-बार करवट बदल रहा है। चार दिन के भीतर एक बार मंगलवार दोपहर भीषण गर्मी के बीच मौसम ने अपना रुख बदल सभी को अचरज में डाल दिया। दक्षिणी तेज हवा के साथ आसमान में काले बादल छाए और उसके बाद तेज अंधड़ के साथ बौछार ने राहगीरों को रुकने के लिए मजबूर कर दिया। करीब 13 मीनट तक हवा के बीच हुई बारिश से सड़क तरबतर हो गई। मौसम विभाग अनुसार वर्तमान में मौसम परिवर्तन का प्रमुख कारण चक्रवात बताया जा रहा है। आने वाले दो-तीन दिन तक नए चक्रवात का सीधा असर मालवा क्षेत्र में निरन्तर बना रहेगा।

https://www.kamakshiweb.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here