– हुड़दंगियों और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम में गुरुवार रात शहर में 238 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है। हुड़दंगियों के अलावा शराब पीकर वाहन चलाने सहित सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ रतलाम पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इसके लिए गुरुवार सुबह से मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों में रंगों के त्योहार को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। रतलाम के मुख्य चौराहों से लेकर गली, मोहल्लों व अलग-अलग क्षेत्रों में होलिका को सजाया गया हा है। रात 11.30 बजे के बाद भद्रा खत्म होने के बाद रतलाम में सैकड़ों स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा।

धुलेंडी व रमजान माह का जुम्मा एक साथ
होलिका दहन से लेकर 14 मार्च को धुलेंडी व रमजान माह का जुम्मा एक साथ होने पर रतलाम पुलिस हाई अलर्ट मोड पर आ चुका है। स्थानीय पुलिस बल के अलावा बाहर से एक कंपनी को रतलाम बुलाया है। करीब 1 हजार सुरक्षा बल जवानों का फोर्स अलग-अलग जगहों पर तैनात रहेगा। बीडीएस टीम के अलावा 300 से अधिक कैमरों के माध्यम से पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है। रतलाम एसपी अमित कुमार ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों समेत शहर व जिले में नजर रहेगी। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम है।
रात 11 बजकर 28 मिनट के बाद होगा होलिका दहन
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर प्रवेश हुई है जो शुक्रवार दोपहर 12.24 बजे तक रहेगी। शुक्रवार को फाल्गुन पूर्णिमा प्रदोष काल व्यापिनी नहीं है। इसलिए इस दिन होलिका का दहन नहीं होगा। गुरुवार को फाल्गुन पूर्णिमा प्रदोष काल व्यापिनी है। इस दिन भद्रा रात्रि 11 बजकर 28 मिनट तक रहेगी। इस समय के बाद और निशीथ काल से पहले रात 12.33 बजे के पहले होलिका दहन करना शास्त्र समत रहेगा।
रतलाम के प्रमुख मार्ग आज और कल रहेंगे डायवर्ट
• सैलाना बस स्टैंड से शहर सराय, रानी जी का मंदिर, आबकारी चौराहा की ओर आने वाले समस्त भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
• प्रताप नगर ब्रिज से ऑफिसर कॉलोनी की ओर आने वाले समस्त भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
• बंजली से राम मंदिर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन पर रोक प्रतिबंधित रहेंगे।
• वरोठ माता मंदिर शिवगढ रोड़ से बाजना बस स्टैंड की ओर आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
• करमदी से चमारिया नाका की ओर आने वाले समस्त भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।