रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई पुस्तक में हिन्दू धर्म पर की गई टिप्पणी को लेकर हिन्दू जागरण मंच मालवा प्रांत द्वारा रतलाम में प्रदर्शन किया गया। सलमान खुर्शीद का पुतला दहन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई।
बता दे कि हाल ही में सलमान खुर्शीद द्वारा पुस्तक सनराइज ओवर अयोध्या लिखी गई है जिसके एक भाग में हिंदू धर्म पर टिप्पणी को लेकर समस्त हिंदू समाज में गहरा रोष व्याप्त है। हिंदू जागरण मंच मालवा प्रांत के जिला अध्यक्ष राजेश कटारिया व महामंत्री कैलाश यादव ने बताया कि सलमान खुर्शीद द्वारा धार्मिक भावना भड़काने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है। जो राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आने वाला अपराध है। धार्मिक भावनाओं को भड़काने एवं राष्ट्र में अशांति फैलाने को लेकर प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए। साथ ही इस पुस्तक को संपूर्ण देश में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। कोर्ट चौराहे पर किए गए प्रदर्शन के दौरान ही प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।