रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
आबकारी अमले द्वारा बरती जा रही मनमानी के विरोध में बुधवार को हिंदू जागरण मंच सडक़ पर उतर आया है। दिलबहार चौराहे स्थित कंट्रोल रूम पर सहायक आबकारी आयुक्त के नहीं पहुंचने पर आक्रोश बढ़ गया और मंच के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने स्टेशन रोड पर बैठ चक्काजाम कर नारेबाजी शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार करीब 15 दिन पूर्व ग्राम जड़वासा में अवैध शराब की बिक्री को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया था। उक्त विरोध के प्रतिफल आबकारी उपनिरीक्षक चैतन्य वैद्य एवं दो अन्य आरक्षकों ने अवैध शराब विक्रेता के यहां कार्रवाई नहीं करते हुए एक अन्य ग्रामीण के घर पहुंचकर नियम विपरित तलाशी ली और परिवार सहित आस-पड़ोसियों को डराया-धमकाया। उपनिरीक्षक चैतन्य वैद्य के खिलाफ नामली में अवैध तरीके से जहरीली शराब बिक्री में भी तत्कालीन कलेक्टर रुचिका चौहान ने कार्रवाई की थी। इसके बाद भी आबकारी विभाग ने उपनिरीक्षक चैतन्य वैद्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की। ग्राम जड़वासा में ग्रामीणों को डराने व धमकाने के मामले में बुधवार को हिंदू जागरण मंच ने आबकारी उपनिरीक्षक चैतन्य वैद्य सहित दो अन्य आरक्षकों को निलंबित करने की मांग शुरू कर दी। आबकारी कंट्रोल प्रभारी एमएल मांडरे द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने और मौके पर सहायक आबकारी आयुक्त निरजा श्रीवास्तव के नहीं पहुंचने पर आक्रोश बढऩे के बाद चक्काजाम शुरू कर दिया गया है। इस दौरान मौके पर हिंदू जागरण मंच के राजेश कटारिया, सिदर्थ पंड्या सहित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद हैं।