– प्रापर्टी व्यवसायियों ने किया विधायक और महापौर का सम्मान
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
यह मेरा नहीं भारतीय जनता पार्टी व उन लोगों का बहुमान है, जो अवैध कॉलोनी की समस्या से जूझ रहे थे। आज लगभग 10 हजार परिवारों का आशियाना वैध की गिनती में शामिल हो गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त करते है। यह बात विधायक चेतन्य काश्यप ने रतलाम जिला प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एसोसिएशन व प्रॉपर्टी व्यवसायियों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में कही।
समारोह में रतलाम की 51 कॉलोनियों को अवैध से वैध कराने पर रतलाम जिला प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एसोसिएशन व प्रॉपर्टी व्यवसायियों ने विधायक काश्यप तथा महापौर प्रहलाद पटेल का सम्मान किया। ऐसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के प्रति भी आभार व्यक्त किया। डालू मोदी बाजार पर आयोजित समारोह के आरंभ में संस्था अध्यक्ष राकेश पीपाड़ा ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया और मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। उन्होने कहा कि संस्था सदैव आमजन के हित में जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर समस्याओं के निराकरण हेतु प्रतिबद्ध है। विधायक कश्यप ने कहा कि कॉलोनियों के वैध होने से अब क्षेत्र के रहवासियों को मूलभूत सुविधाएं मिलेगी और उनकी संपत्ति के दाम भी बढ़ जाएंगे। इससे शहर के विकास को गति मिलेगी। महापौर पटेल ने इससे पूर्व कहा कि शहर के विकास में प्रॉपर्टी व्यवसाइयों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। रतलाम में पिछले एक दशक के दौरान चौतरफा विकास हुआ है और प्रापर्टी व्यवसाय ने भी लगातार प्रगति की है।
यह थे प्रमुख रूप से मौजूद
समारोह के दौरान संस्था सचिव राजकमल जैन, उपाध्यक्ष जाहिदलाला, अशोक भाणावत, नीलेश सोनी, महेश त्रिपाठी, क्षितिज ठाकुर, संजय चोरडिया, नंदू शर्मा, हेमंत कोठारी, संजय व्यास, योगेश सोनी, विशाल अग्रवाल, प्रशांत व्यास, संजीव कोठारी, राजेश मिर्ची, विपिन जैन, संजय तंवर, उपेंद्र राठौर, रितेश परवाल, डॉ कमल तिवारी, जिनेन्द्र छिपानी, सिंटू पावेचा, प्रमोद जैन, अशोक छाजेड़, कमलेश पंवार, अश्विन सहित संस्था के पदाधिकारिगण व सदस्यगण के साथ स्थानीय पार्षद धर्मेंद्र व्यास, अक्षय संघवी, हितेश कामरेड, मंडल अध्यक्ष नीलेश गांधी, मयूर पुरोहित, मंगल लोढा, गोपाल परमार, अनिल कटारिया आदि उपस्थित थे।