- गोपनीय तरीके से की जा रही मामले की जांच
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम में एक बार फिर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छापेमारी की है। बीती रात ही एनआईए की टीम रतलाम पहुंच गई थी। टीम द्वारा जिले के पिपलौदा क्षेत्र के ग्राम हतनारा से एक हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में लिए जाने की खबर आ रही हैं। हालांकि गोपनीय तरीके से हुई छापेमार कार्रवाई को लेकर पुलिस के आला अधिकारी अभी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है और नहीं कोई जानकारी साझा की जा रही है।

एनआईए ने मंगलवार सुबह राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के अलग अलग स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की है। सूत्रों की माने तो सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, हथियारों की तस्करी और टेरर फंडिंग से जुड़े मामले को लेकर एनआईए की टीम ने रतलाम जिले में अचानक कार्रवाई शुरू की है। एनआईए की टीम ने पिपलौदा थाना क्षेत्र के हतनारा गांव से एक हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में लेकर रतलाम पुलिस लाइन पहुंची है। बताया जाता है कि युवक के पास अवैध हथियार होने के इनपुट जांच एजेंसी को मिले थे। बता दें कि रतलाम में अल सूफ्फा नामक आंतकवादी माड्यूल के खुलासे के बाद से एनआईए की नजरें रतलाम पर लगातार टिकी हुई है। पूर्व में तीन से चार बार एनआईए की टीम रतलाम में सर्चिंग कर चुकी है। गत वर्ष जयपुर को दहलाने की साजिश में रतलाम से गिरफ्तार हुए आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद से ही रतलाम राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की जांच के दायरे में है।
फोटो – फाइल