– घटना के 15 दिन बाद भी आरोपियों का सुराग नहीं, जल्द कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शिवगढ़ मार्ग स्थित ग्राम अड़वानिया के प्राचीन श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर में 23-24 मार्च 2025 की दरम्यानी रात को शिवलिंग और जलाधारी के साथ की गई तोड़फोड़ की घटना ने सनातन समाज को झकझोर कर रख दिया है। घटना को पंद्रह दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सैलाना पुलिस के हाथ खाली हैं, जिससे श्रद्धालुओं में भारी असंतोष है।

इस मामले में मंगलवार को सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला के नेतृत्व में संपूर्ण सनातन समाज ने रतलाम एसपी अमित कुमार से मुलाकात कर चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सैलाना पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई। एसपी अमित कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला मुख्यालय स्तर पर एक विशेष जांच टीम गठित करने की घोषणा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञापन में प्रमुख मांगें
1) जिला स्तर पर विशेष जांच टीम का गठन किया जाए।
2) दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
3) मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।
4) दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी दिखा, फिर भी कार्रवाई नहीं
श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी का चेहरा साफ नजर आ रहा है, बावजूद इसके सैलाना पुलिस अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है। इससे समाज में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।
सैलाना बंद की चेतावनी
सनातन समाज ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सैलाना बंद जैसे कदम उठाने को बाध्य होंगे। समाज ने प्रशासन से अपील की है कि इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेकर धार्मिक भावनाओं का सम्मान सुनिश्चित किया जाए। बता दें कि इससे पूर्व 26 मार्च 2025 को भी सनातन धर्म महासभा द्वारा सैलाना में रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया गया था, लेकिन अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है।